MP Shocker: देवर के प्रेम में पागल हुई भाभी, विरोध करने पर पति की गला दबाकर की हत्या
प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो क्रेडिट- pixabay)

MP Shocker: मध्य प्रदेश के सतना जिले के वन क्षेत्र में स्थित बीहरपुरवा गांव से हत्या का एक मामला सामने आया है. हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी पत्नी को उसके देवर धीरज के साथ प्यार होने पर दोनों ने उसे रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी और महज 24 घंटे के अंदर हत्याकांड का खुलासा करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया है. जिन्हें कोर्ट में पेश किये जाने के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है.

पुलिस के पूछताछ के अनुसार महिला का उसके देवर से प्रेम होंने के बाद दोनों के बीच नाजायज संबंध बना गए. जिसका उसके पति को शक होने के बाद वह विरोध करने लगा. ऐसे में महिला ने अपने देवर के साथ मिलकर अपने  पति राजोल को रास्ते से हटाने को लेकर एक साजिश के रची. बुधवार की रात पति को सोते समय महिला ने देवर के साथ रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी. सुबह होने पर जब युवक की हत्या की खबर घर वाली को लगी तो इसकी सूचना उन्होंने जिले बरौधा थाना पुलिस को दी. यह भी पढ़े: Rajasthan: पत्नी ने की अपने ही पति की हत्या, प्यार में बन रहा था रुकावट

मौके पर पहुंची पुलिस शव बरामद करने के बाद मामले की तफ्तीश शुरू की. पुलिस पहले मृतका युवक की पत्नी से कड़ाई से पूछताछ की. पूछताछ में देवर-भाभी के नाजायज रिश्ते का पता चला. पुलिस मामले में देर ना करते हुए महिला को गिफ्तार करने के बाद खेत के झोपड़ी में छुपे उसके देवर को भी गिरफ्तार किया.

पुलिस के मुताबिक 5 साल पूर्व राजोल की शादी गायत्री से हुई थी. एक साल के अंदर गायत्री के नाजायज रिश्ते राजोल के छोटे भाई धीरज से बन गए. कुछ ही दिन में इसकी भनक पूरे परिवार को हो गई और लोगों ने बंदिशें लगानी शुरू कर दीं. ऐसे में गायत्री ने पति को रास्ते से हटाने की साजिश रचने लगी और पिछले हफ्ते बुधवार की रात साजिश के तहत अपने पति को मार डाला.

पुलिस के पूछताछ में हुए खुलासे के अनुसार महिला ने तीन पहले भी पाने पति को मारने के लिए साजिश रची थी.उसने पति को दूध में कीटनाशक दवा मिलाकर पीने के लिए दे दिया था. लेकिन पति को दूध में गंध आ गयी और उसने नहीं पिया. इसलिए तब जान बच गयी.