नई दिल्ली:- भोपाल (Bhopal) से सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Pragya Singh Thakur) एक बार फिर से विवादों में घिर गई हैं. दिल्ली से भोपाल जाने वाली स्पाइजेट की फ्लाइट ( SpiceJet Flight) में सीट को लेकर साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की क्रू मेंबर से बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल प्रज्ञा सिंह प्लेन के अंदर आपातकालीन सीट पर बैठना चाहती थी. लेकिन व्हील चेयर पर एयरपोर्ट पहुंचने के कारण उन्हें सीट नहीं मिल सकती थी. जिसे लेकर सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर जिद करने करने लगी और बार-बार समझाने के बावजूद मानने को तैयार नहीं थी. इस दौरान प्रज्ञा सिंह ठाकुर क्रु मेंबर्स से रूलबुक बताने की बात कहती रहीं. जिसके प्लेन में सवार यात्री भी उनपर भड़क गए.
बता दें कि सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि बहस के दौरान कई यात्री प्रज्ञा सिंह ठाकुर को कह रहे हैं कि आप आप सांसद हैं और आपके कारण सफर करने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस दौरान एक शख्स कहता है आपको शर्म आनी चाहिए. जिसके जवाब में प्रज्ञा सिंह कहती हैं कि जुबान संभाल कर बात करें. जिसके बाद शख्स ने कहा कि आपको सम्मान से कह रहा हूं यह कोई अपमान नहीं है. शर्म कोई अपमानजनक शब्द नहीं है. यह भी पढ़ें:- बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का फिर विवादित बयान, कहा-हम नाली-शौचालय साफ करवाने के लिए नहीं बने, वीडियो वायरल.
BJP MP Pragya Singh Thakur argue with passengers in Delhi-Bhopal Spice Jet Flight@BJP4India pic.twitter.com/6Ri8Fxf4rf
— Manoj Pandey (@PManoj222) December 23, 2019
गौरतलब हो कि लोकसभा चुनाव के दौरान भी प्रज्ञा ठाकुर ने नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया था. उन्होंने कहा कि नाथूराम गोडसे एक देशभक्त थे, हैं और हमेशा रहेंगे. उन्हें आतंकवादी कहने वाले लोगों को अपने गिरेहबान में झांकना चाहिए. प्रज्ञा ठाकुर के इस बयान की हर तरफ निंदा हुई थी.