MP News: मध्यप्रदेश से 200 टन महुआ 110 रुपये प्रति किलो के भाव से लंदन भेजा जाएगा
Mahua Representative Image (Photo Credit: Wikimedia Commons)

भोपाल, 16 अप्रैल: मध्यप्रदेश से महुआ का निर्यात लंदन के लिए होगा, इसके लिए अनुबंध भी हो गया है. आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार, वन विभाग के सहयोग से मध्यप्रदेश राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ प्रदेश से 200 टन महुआ 110 रुपये प्रति किलो के भाव से लंदन निर्यात किए जाने का अनुबंध हुआ है. राज्य लघु वनोपज संघ के प्रबंध संचालक पुष्कर सिंह ने बताया कि महुआ से अलग से तीन गुना मुनाफा प्राप्त होगा. अनुबंधित महुआ की आपूर्ति इसी वर्ष की जाएगी. इसके लिए उमरिया, अलीराजपुर, नर्मदापुरम, सीहोर, सीधी और खंडवा जिला यूनियन के साथ एग्रीमेंट साइन किए जा रहे हैं. नर्मदापुरम के सहेली वन धन विकास केंद्र द्वारा पिछले वर्ष 18 क्विंटल खाद्य ग्रेड महुआ लंदन निर्यात किया जा चुका है. यह भी पढ़ें: Delhi News: दिल्ली में सोने की तस्करी का प्रयास करता उज्बेक युवक चंडीगढ़ एयरपोर्ट से पकड़ा गया

उल्लेखनीय है कि वनमंडल में महुआ का न्यूनतम समर्थन मूल्य 35 रुपये प्रति किलो है. लघु वनोपज की इस पहल से 35 रुपये प्रति किलो का महुआ 110 रुपये प्रति किलो की दर से निर्यात किया जाएगा. लघु वनोपज संघ द्वारा खाद्य ग्रेड महुआ को नेट के माध्यम से संग्रहीत कराया जाएगा। इसके लिए संग्राहकों को प्रक्रिया का प्रशिक्षण भी दिया गया है. संग्राहकों को नेट वितरण जिला यूनियन से होगा. इस विधि से संग्रहीत महुआ का फूल मिट्टी और खरवतवार रहित होते हैं. इससे गुणवत्ता पूर्ण महुआ संग्रहण करने से बाजार में उनकी खासी कीमत प्राप्त होती है.