Mobile Phone Blast Video: मध्यप्रदेश के रतलाम में मोबाइल फोन की बैटरी हुई ब्लास्ट, CCTV में कैद हुआ हादसा

मध्य प्रदेश के रतलाम में मोबाइल की दुकान पर बड़ा हादसा होने से उस समय बचा गया. जब एक मोबाइल की दुकान पर मोबाइल रिपेयर करते समय बैटरी फटने से धमाका हो गया. अच्छी बात रही की धमाके में ग्राहक और दुकानदार दोनों बाल- बाल बच गए.

मोबाइल फोन की बैटरी फटी (Photo Credits YouTube)

Mobile Phone Blast Video: मध्य प्रदेश के रतलाम में मोबाइल की दुकान पर बड़ा हादसा होने से उस समय बचा गया. जब एक मोबाइल की दुकान पर मोबाइल रिपेयर करते समय बैटरी फटने से धमाका हो गया. अच्छी बात रही की धमाके में ग्राहक और दुकानदार दोनों बाल- बाल बच गए. जानकारी के अनुसार घटना रतलाम के जावरा के हाथीखाना इलाके की है.

बताया जा रहा है कि मोबाइल दुकानदार अकरम अंसारी जब एक ग्राहक का मोबाइल रिपेयर कर रहा था. उसी समय मोबाइल की बैटरी में ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट का वीडियो दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जो बा वह वीडियो वायलर हो रही है. यह भी पढ़े: UP Mobile Blast: बरेली में चार्जिग के वक्त मोबाइल की बैटरी फटने से बच्ची की मौत

Video:

जानकारी के अनुसार घटना शनिवार की है. दुकानदार अकरम अपनी मोबाइल दुकान पर बैठा हुआ था और एक ग्राहक खड़ा हुआ था. तभी एक अन्य ग्राहक वहां पहुंचा और अपने वीवी कंपनी के मोबाइल फोन की बैटरी के बारे मे दुकानदार को बताया. वह मोबाइल का बैटरी खोलकर देखता की तभी ब्लास्ट हो गया.

Share Now

\