होशंगाबाद: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के होशंगाबाद ( Hoshangabad) में भीषण सड़क हादसे में 4 राष्ट्रिय लेवल के हॉकी प्लेयर (National level Hockey Players) की मौत हो गई, जब इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए हैं, जख्मी लोगों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. खबरों के मुताबिक हादसा सोमवार सुबह हुआ है. जब एक ही कार में सवार होकर खिलाड़ी इटारसी से ध्यानचंद ट्रॉफी खलने के लिए होशंगाबाद जा रहे थे. उसी दौरान उनकी कार का संतुलन बिगड़ गया. जिसके बाद कार सीधे एक पेड़ से टकरा गई. जिसमें चार खिलाड़ियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस हादसे में 3 गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका इलाज नर्मदा अस्पताल में चल रहा है.
हादसा NH-69 रैसल गांव के करीब हुआ था. इस हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर कार के भीतर से उन्हें निकाला और पुलिस को इस घटना की जानकारी दी. पुलिस सभी घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती करा दिया है. बता दें कि हादसे में मरने वाले चारों हॉकी खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी थे. जबकि 3 अन्य घायल भी हॉकी खिलाड़ी ही हैं.
यह भी पढ़ें:- उत्तर प्रदेश: मऊ में सिलेंडर ब्लास्ट से दो मंजिला मकान ध्वस्त, 10 की मौत- 12 घायल.
Madhya Pradesh: Four national level hockey players dead, three injured, in a car accident in Hoshangabad pic.twitter.com/otLiRNQzoQ
— ANI (@ANI) October 14, 2019
गौरतलब हो कि इससे पहले पिछले सप्ताह सिवनी जिले से जबलपुर सगाई कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे एक परिवार की कार को ट्रक ने डिवाइडर तोड़ते हुए टक्कर मार दी थी. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए थे.