नौकर की पत्नी से था डॉ सुनील मंत्री का अवैध संबंध, जब पति ने किया विरोध तो हत्या कर लाश के किए 500 टुकड़े और फिर जो हुआ ..
हत्या के बाद सबूत मिटाने के लिए उसने लाश के छोटे-छोटे टुकड़े किए और फिर उन्हें एसिड में डाल कर नष्ट कर रहा था. लाश के टुकड़ों के साथ पुलिस ने उसे पकड़ा. डॉक्टर सुनील मंत्री ने अपने नौकर की हत्या कर उसके शव को 500 टुकड़ों में काट डाला
अपराधी कितना भी चालाक क्यों न हो लेकिन कानून की गिरफ्त से उसका बचना नामुमकिन है. ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला मध्यप्रदेश से सामने आया है. जहां एक डॉक्टर ने अपने नौकर को मौत के घाट उतार दिया. और अपने गुनाहों को छुपाने के लिए उसने शव को 500 टुकड़ों के काट डाला. लेकिन इस हत्या के पीछे ऐसी क्या वजह थी और क्यों एक डॉक्टर खूंखार हत्यारा बन गया. जरा आप भी जानें पूरा मामला.
बता दें कि यह मामला एमपी (Madhya Pradesh) के होशंगाबाद का है. जहां 56 वर्षीय एक सरकारी चिकित्सक ने अपने 30 वर्षीय नौकर वीरेन्द्र पचौरी ((servant) की कथित रूप से हत्या कर दी. डॉक्टर सुनील मंत्री (Dr Sunil Mantri) मध्यप्रदेश के होशंगाबाद (Hoshangabad) जिला के इटारसी की शासकीय अस्पताल में पदस्थ हड्डी रोग विशेषज्ञ है और होशंगाबाद में रहता है.
यह भी पढ़ें:- पटना: एक किशोरी और उसके कथित प्रेमी का शव हुआ बरामद, 'ऑनर किलिंग' की आशंका में मृतक लड़की का भाई गिरफ्तार
हत्या के बाद सबूत मिटाने के लिए उसने लाश के छोटे-छोटे टुकड़े किए और फिर उन्हें एसिड में डाल कर नष्ट कर रहा था. लाश के टुकड़ों के साथ पुलिस ने उसे पकड़ा. डॉक्टर सुनील मंत्री ने अपने नौकर की हत्या कर उसके शव को 500 टुकड़ों में काट डाला और फिर उसे एक ड्रम में डालकर तेज़ाब से गलाने का काम शुरू कर दिया.
यह पूरा मामला
खबरों के मुताबिक डॉक्टर के नौकर की पत्नी से अवैध संबंध थे. लेकिन जब नौकर वीरू को पता चला तो उसने इसका विरोध किया. जिसके बाद दोनों में काफी विवाद हुआ. एक दिन जब दांत में दर्द की दवा लेने गया तो डॉक्टर ने उसे नींद की दवा दे दी. उसके बाद हत्या से पहले डॉक्टर ने वीरू को नींद का इंजेक्शन दिया. फिर इसके उसे घसीटकर बाथरूम ले गया. जहां उसकी हत्या कर दी. फिलहाल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.