भोपाल: बीजेपी नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश एवं हरियाणा सरकार के बाद मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार भी 'लव जिहाद' के खिलाफ कानूनी व्यवस्था बनाएगी. बुधवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने कहा, "हम मध्य प्रदेश में उन लोगों के खिलाफ एक सख्त कानून ला रहे हैं जो प्यार के नाम पर शादी करके दूसरों का धर्म परिवर्तन करवाते हैं. हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. हमने प्रक्रिया शुरू कर दी है और जल्द ही, यह कानून लागू हो जाएगा." इससे पहले सीएम शिवराज ने कहा था, अब लव के नाम पर कोई जिहाद नहीं होगा. जो ऐसी हरकत करेगा, उसे ठीक कर दिया जायेगा और उसके लिए कानूनी व्यवस्था बनाई जाएगी."
इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर 'लव जिहाद' के खिलाफ कानून लाने की घोषणा कर चुके हैं. सीएम योगी ने कड़े शब्दों में कहा था, कि लव जिहाद करने वाले अगर नहीं सुधरे तो अब राम नाम सत्य है की यात्रा निकलने वाली है. सीएम योगी ने कहा था, इस देश में चोरी छिपे, नाम छुपाकर और धर्म छुपाकर के जो लोग बहन बेटियों के साथ खिलवाड़ करते हैं, उनको पहले से मेरी चेतावनी है. अगर वे सुधरे नहीं तो राम नाम सत्य है की यात्रा अब निकलने वाली है. MP By-Election 2020: उपचुनाव में बंपर वोटिंग के बाद सीएम शिवराज का दावा, कहा- हमारी जीत भी होगी बंपर.
मध्य प्रदेश में जल्द लागू होगा कानून
We're bringing a strict law in Madhya Pradesh against those who conspire to get others' religion converted by getting married in name of love. We won't tolerate this. We've started the procedure & soon, this law will come into force: Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan https://t.co/EYs9daTGo4 pic.twitter.com/MKkvCvFN4I
— ANI (@ANI) November 4, 2020
एमपी में चीनी पटाखे बैन
एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने यह भी कहा, "मैं सभी से विदेशी पटाखों के बदले स्वदेशी पटाखे बेचने और इस्तेमाल करने की अपील करता हूं. इसके अलावा, हमने देवी-देवताओं के चित्रों के साथ पटाखे बेचने या उपयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला किया है. लोगों को किसी की धार्मिक भावनाओं को आहत नहीं करना चाहिए."
मध्य प्रदेश में चीनी पटाखों की बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध रहेगा. जो भी इन पटाखों की बिक्री करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. यह निर्णय बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया. मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि प्रदेश में चीनी पटाखे बेचना एवं उनका उपयोग प्रतिबंधित रहेगा.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की जनता से अपील की है कि आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत लोकल को वोकल बनाने के लिए स्थानीय उत्पादों को खरीदा जाए. दीपावली के दौरान मिट्टी के दीए खरीदें, जिससे स्थानीय कुम्हारों को रोजगार मिले. गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा ने बताया कि विस्फोटक अधिनियम की धारा नौ -बी (एक) (बी) के अंतर्गत अवैध पटाखों के भंडारण, वितरण तथा विक्रय एवं उपयोग पर दो साल की सजा का प्रावधान है.
मुख्यमंत्री चौहान ने निर्देश दिए कि प्रदेश में रेत आदि खनिजों का अवैध रूप से खनन एवं परिवहन सख्ती से रोका जाए. इसी के साथ जो लाइसेंसधारी ठेकेदार हैं, उन्हें पूरा संरक्षण प्रदान किया जाए. इसी तरह फर्जी चिटफंड कंपनियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.