MP: मेले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पत्नी साधना सिंह संग खूब थिरके, देखें Video
मध्य प्रदेश के मालवा और निमांड अंचल में इन दिनों भगोरिया महोत्सव की धूम है. राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ झाबुआ के थांदला पहुंचे तो वे भी अपने को भगोरिया महोत्सव में आदिवासी संस्कृति के रंग में अपने को रंगने से रोक नहीं पाए. मुख्यमंत्री चौहान और उनकी पत्नी ने आदिवासियों का वह पारंपरिक परिधान पहना, तीर कमान थामा और मांदल की थाप पर थिरके भी.
झाबुआ: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मालवा और निमांड अंचल में इन दिनों भगोरिया महोत्सव (Bhagoria Festival) की धूम है. राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ झाबुआ के थांदला पहुंचे तो वे भी अपने को भगोरिया महोत्सव में आदिवासी संस्कृति के रंग में अपने को रंगने से रोक नहीं पाए. मुख्यमंत्री चौहान और उनकी पत्नी ने आदिवासियों का वह पारंपरिक परिधान पहना, तीर कमान थामा और मांदल की थाप पर थिरके भी. Madhya Pradesh: उमा भारती ने शराब की दुकान पर पत्थर मारने को ठहराया सही, सीएम शिवराज सिंह चौहान को लिखा पत्र
मुख्यमंत्री ने इस आयोजन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा, 'भगोरिया उत्सव' जीवन के नये रंग और नये उत्साह का संगम है. यह ऊर्जा और उल्लास जीवन को नई गति देता है.
उन्होंने यहां रोड शो भी किया इस पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा, झाबुआ के भगोरिया उत्सव के रोड शो में जनजातीय और स्थानीय भाई-बहनों के स्नेह ने मन को एक अभूतपूर्व आनंद एवं सुख से भर दिया है. आप सबका यह प्रेम और आत्मीयता ही मेरे जीवन की अक्षय पूंजी है.
मुख्यमंत्री चौहान ने कोरोना संकट का जिक्र करते हुए कहा, दो साल से ढंग से भगोरिया नहीं मना पाये थे, लेकिन इस साल खूब भगोरिया मनाओ, होली खेलो अब कोरोना पूरी तरह से कंट्रोल में है.
इस क्षेत्र की पानी संबंधी समस्या का जिक्र करते हुए चौहान ने कहा, अब हमारी बहन-बेटियों को हैण्डपम्प से पानी न भरना पड़े, इसके लिए 550 करोड़ रुपये की लागत से पाइप लाइन बिछाकर नल से जल घर-घर पहुंचाने के लिए कार्य कर रहे हैं. सीएम राइज स्कूल भी थांदला में हम खोल रहे हैं.