भोपाल. एक तरफ जहां बीजेपी पीएम मोदी का जन्मदिन मना रही है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल फूकेंगे. राहुल गांधी आज राजधानी भोपाल में एक विशाल रैली निकालने वाले हैं. इस दौरान राहुल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे, जिसके चलते पूरे भोपाल में राहुल गांधी के स्वागत में बैनर और पोस्टर लगा हुआ है. लेकिन इस दौरान एक पोस्टर को लेकर चर्चा काफी तेजी से हो रही है.
बता दें कि भोपाल में एक पोस्टर लगा हुआ है, जिसमें राहुल गांधी को शिवलिंग पर जल चढ़ाते हुए दिखाया गया है. वहीं इस पोस्टर में कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह नदारद हैं. कांग्रेस में इस वक्त अंदरूनी घमासान मचा हुआ है. ऐसे में पोस्टर से दिग्विजय सिंह का गायब होना नए विवाद को जन्म दे सकता है.
Madhya Pradesh: Posters and cutouts of Congress President Rahul Gandhi and other party leaders seen in Bhopal ahead of his roadshow in the city today pic.twitter.com/3sjkEkgd55
— ANI (@ANI) September 17, 2018
राहुल गांधी का रोड शो लालघाटी से शुरू होकर वीआईपी गेस्ट हाउस, कलेक्टारेट के सामने, इमामी गेट, सदर मंजिल, कमला पार्क, पॉलीटेक्निक चौराहा, बाण गंगा, रोशनपुरा चौराहा, अपेक्स बैंक, पीसीसी, ज्योति टॉकीज, चेतक ब्रिज, कस्तूरबा नगर तिराहे से अन्ना नगर होते हुए भेल दशहरा मैदान में समाप्त होगा.