मध्य प्रदेश: राहुल गांधी के रोड शो में लगे 'शिवभक्त' वाले पोस्टर्स, कटआउट से दिग्विजय सिंह गायब
राहुल गांधी का पोस्टर ( Photo Credit: ANI )

भोपाल. एक तरफ जहां बीजेपी पीएम मोदी का जन्मदिन मना रही है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल फूकेंगे. राहुल गांधी आज राजधानी भोपाल में एक विशाल रैली निकालने वाले हैं. इस दौरान राहुल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे, जिसके चलते पूरे भोपाल में राहुल गांधी के स्वागत में बैनर और पोस्टर लगा हुआ है. लेकिन इस दौरान एक पोस्टर को लेकर चर्चा काफी तेजी से हो रही है.

बता दें कि भोपाल में एक पोस्टर लगा हुआ है, जिसमें राहुल गांधी को शिवलिंग पर जल चढ़ाते हुए दिखाया गया है. वहीं इस पोस्टर में कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह नदारद हैं. कांग्रेस में इस वक्त अंदरूनी घमासान मचा हुआ है. ऐसे में पोस्टर से दिग्विजय सिंह का गायब होना नए विवाद को जन्म दे सकता है.

राहुल गांधी का रोड शो लालघाटी से शुरू होकर वीआईपी गेस्ट हाउस, कलेक्टारेट के सामने, इमामी गेट, सदर मंजिल, कमला पार्क, पॉलीटेक्निक चौराहा, बाण गंगा, रोशनपुरा चौराहा, अपेक्स बैंक, पीसीसी, ज्योति टॉकीज, चेतक ब्रिज, कस्तूरबा नगर तिराहे से अन्ना नगर होते हुए भेल दशहरा मैदान में समाप्त होगा.