Gujarat Heart Attack: गुजरात में 6 महीने में हार्ट अटैक से 1000 से अधिक लोगों की मौत, 80 फीसदी मृतक 11 से 25 साल के
(Photo : X)

Gujarat Heart Attack: पिछले छह महीनों में गुजरात में दिल का दौरा पड़ने से 1,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई है, जिनमें से 80% मृतक 11-25 वर्ष की आयु के हैं. गुजरात के शिक्षा मंत्री कुबेर डिंडोर ने शुक्रवार को कहा कि पिछले छह माह के दौरान राज्य में दिल का दौरा पड़ने से कुल 1,052 लोग जान गंवा चुके हैं. डिंडोर ने बताया कि दिल का दौरा पड़ने के मामलों को देखते हुए लगभग दो लाख स्कूल शिक्षकों और कॉलेज प्राध्यापकों को ‘कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन’ (सीपीआर) का प्रशिक्षण दिया जाएगा.