लोकसभा चुनाव 2019: मुरादाबाद में सपा को वोट देने का आरोप लगाकर, चुनाव अधिकारी को BJP समर्थकों ने पीटा, देखें वीडियो

वहीं मुरादाबाद के बिलारी के गन्ना समिति मतदान केंद्र भिलाईनगर पर पीठासीन अधिकारी से मारपीट हो गई. इस केंद्र के बूथ संख्या 231 पर शीला नाम की एक महिला वोट डालने आई थी. यहां पीठासीन अधिकारी मोहम्मद जुबेर से उसका वोट डालने को लेकर विवाद हो गया

झड़प का वीडियो हुआ वायरल ( फोटो क्रेडिट- ANI )

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव (Lok sabha election 2019) के तीसरे चरण के लिए 10 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. इसी बीच कई जगहों से इवीएम में खराबी की खबर आ रही है. तो वहीं मुरादाबाद (Moradabad) में बीजेपी कार्यकर्ताओं (BJP workers) ने एक चुनाव अधिकारी को पीट दिया. बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि वोटिंग के दौरान अधिकारी मतदाताओं से समाजवादी पार्टी (Samajwadi party) के चिन्ह साइकिल के निशान पर बटन दबाने के लिए कह रहा था. जिसके बाद बीजेपी कार्यकर्ता भड़क गए. उसके बाद पुलिस बुलाना पड़ा.

वहीं मुरादाबाद के बिलारी के गन्ना समिति मतदान केंद्र भिलाईनगर पर पीठासीन अधिकारी से मारपीट हो गई. इस केंद्र के बूथ संख्या 231 पर शीला नाम की एक महिला वोट डालने आई थी. यहां पीठासीन अधिकारी मोहम्मद जुबेर से उसका वोट डालने को लेकर विवाद हो गया. आरोप है कि इसी बीच बीजेपी के नगर अध्यक्ष अजय पाल सिंह एडवोकेट समेत तीन चार लोग आए और उनके साथ मारपीट करने लगे.

यह भी पढ़ें:- लोकसभा चुनाव 2019: आजम खान के बेटे अब्दुल्ला का आरोप- रामपुर में काम नहीं कर रहीं EVM

इसके अलावा अलीपुर बुजुर्ग गांव के मतदान केंद्र पर भी ईवीएम तकनीकी खराबी आ गई. वहां भी तकनीकी स्टाफ ईवीएम को सही करने के लिए पहुंचा है. बता दें कि उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के तहत मुरादाबाद, रामपुर, संभल, फीरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली और पीलीभीत में मतदान हो रहा है. तीसरे चरण में कई सियासी दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है.

Share Now

\