मुंबई के बाद इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट! दिल्ली-UP समेत कई राज्यों को मानसून के लिए करना होगा अभी और इंतजार
प्रतीकात्मक फोटो (Photo Credit: PTI)

मानसून के आते ही मुंबई-पुणे समेत महाराष्ट्र के कई हिस्सों में भारी बारिश हो है. गुजरात का हाल भी कुछ ऐसा ही है. भारतीय मौसम विभाग ने अपने ताजा बुलेटिन में मुंबई के साथ-साथ गोवा और गुजरात में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. वहीं इसके विपरीत दिल्ली-एनसीआर के साथ उत्तर भारत के अहम राज्यों उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और पंजाब में भीषण गर्मी का दौर जारी है. मौसम विभाग ने अपने ताजा अनुमान में बताया है कि इन राज्यों में मानसून एक हफ्ते की देरी से पहुंचेगा.

राजधानी दिल्ली में मानसून 3 जुलाई तक दस्तक देने की उम्मीद है. अगर ऐसा हुआ तो दिल्ली में पिछले 10 साल में 5वीं बार ऐसा होगा जब मानसून यहां देरी से पहुंचेगा. इससे पहले साल 2011 और 2012 में में भी देरी हुई थी.

यह भी पढ़ें- पानी में डूबी मायानगरी: मुंबई में आज भी तेज बारिश जारी, अगले 4 दिन तक नहीं मिलेगी निजात

भारत के मौसम विभाग की ओर से कहा गया, '30 जून को बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र विकसित होने की संभावना है, जिससे उत्तर भारत की ओर तेज़ हवाएं चलेंगी और मानसून को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी.' 3 जुलाई को राष्ट्रीय राजधानी में बारिश शुरु हो सकती है. शुरुआत में दिल्ली एनसीआर में हल्की बारिश देखने को मिलेगी.

दिल्ली में आमतौर पर मानसून के दौरान मूसलाधार बारिश 15 के बाद होती है. ऐसे में 20 जुलाई के बाद दिल्ली में झमाझम बारिश के आसार बन रहे हैं. बता दें कि इस साल मानसून बहुत देरी के साथ और काफी कमजोर चल रहा है. मानसून अभी तक पूरे देश में ठीक से पहुंच नहीं पाया है. लिहाजा इस महीने 28 जून तक देश में सामान्य से 35 फीसदी तक कम बारिश हुई है.