महाराष्ट्र में बारिश आफत बनकर आई है. मानसून की पहली बारिश से मुंबईकरों को गर्मी से तो राहत मिली है लेकिन पहले दिन ही निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है. मुंबई में शुक्रवार से ही सड़कों पर जाम की स्थिति बनी हुई है. लोकल ट्रेन देरी से चल रही हैं. मौसम विभाग ने मुंबई सहित कोंकण के सभी इलाकों में अगले 4 दिन तक भारी बारिश की आशंका जताई गई है. पिछले 24 घंटों की बात करें तो मुंबई शहर में 127 mm, पश्चिम उपनगर में 117mm और पूर्वी उपनगर में 197 mm बारिश हुई है. मौसम विभाग ने कहा, ''पश्चिमी तट पर मानसून सक्रिय है. मुंबई, ठाणे और पश्चिमी तट के आसपास भारी बारिश की उम्मीद है.''
लेटलतीफ मानसून ने कई दिनों के इंतजार के बाद मुंबई और आसपास के इलाकों में शुक्रवार को दस्तक दी और पहली मॉनसूनी बारिश हुई मगर यह पहली बारिश मुंबईवालों के लिए परेशानी का सबब के साथ-साथ कुछ लोगों के लिये काल भी बन गया.
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र: पुणे में बारिश से बड़ा हादसा, दीवार गिरने से 15 लोगों की मौत- रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
#Maharashtra: Rain showers continue to lash #Mumbai pic.twitter.com/ykaLtgX4ho
— ANI (@ANI) June 29, 2019
Thane: 3 people injured after a tree fell at a rickshaw stand at Shivaji Chowk in Ambarnath following heavy rainfall yesterday. #Maharashtra pic.twitter.com/VTwxtJVBG6
— ANI (@ANI) June 28, 2019
शुक्रवार से लगातार महाराष्ट्र के मुंबई, ठाणे, नासिक, पालघर समेत कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है. सड़कों पर जलजमाव हो गया है. सड़कों पर घुटनों तक पानी भर जाने से गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई है.
India Meteorological Department, Mumbai: Very active monsoon conditions over west coast, with deep westerlies. Heavy rainfall expected in #Mumbai, #Thane & around west coast. pic.twitter.com/ElwYKnF4Gj
— ANI (@ANI) June 29, 2019
Pune: Death toll rises to 15; search & rescue operation is underway. #Maharashtra https://t.co/sV7p2QUnuy
— ANI (@ANI) June 29, 2019
बारिश की वजह से ही पुणे में दीवार ढह गई, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई. शुक्रवार को मुंबई में बारिश की घटनाओं में तीन लोगों की मौत हुई है. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के प्रवक्ता ने बताया कि करंट लगने से दो व्यक्तियों की मौत हो गयी जबकि पश्चिमी उपनगरीय इलाके में दो अलग-अलग घटनाओं में दो अन्य घायल हो गए.
According to BMC, Mumbai City received 127 mm rainfall, western suburbs received 170 mm rainfall and eastern suburbs received 197mm rainfall, in last 24 hours; According to IMD, heavy rainfall is expected in #Mumbai today. pic.twitter.com/bETXXFh1F1
— ANI (@ANI) June 29, 2019
Mumbai: Water logging at Andheri subway after heavy rain (earlier CCTV visuals) #MumbaiRains pic.twitter.com/KvbDnTMnBp
— ANI (@ANI) June 28, 2019
#Maharashtra: Rainfall leads to water logging in Dharavi area in Mumbai. pic.twitter.com/6SF17J53Mm
— ANI (@ANI) June 28, 2019
मुंबई के मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिमी तट पर मॉनसून काफी सक्रिय है. मुंबई, ठाणे और पश्चिम तट के इलाको में तेज बारिश का अऩुमान है. मुंबई सहित कोंकण के सभी इलाकों में अगले 4 दिन तक भारी बारिश की आशंका जताई गई है. पुणे मौसम विभाग के प्रमुख अनुपम कश्यपी ने भारी बारिश के पूर्वानुमान की जानकारी दी है.