आज का मौसम, 26 मई 2025: देशभर में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. 25 मई 2025 को दक्षिण-पश्चिम मानसून ने कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र, मिजोरम, मणिपुर और नागालैंड के कुछ हिस्सों में जोरदार एंट्री ली है. भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों यानी 26 और 27 मई को यह और आगे बढ़ेगा और महाराष्ट्र, दक्षिण भारत व पूर्वोत्तर राज्यों में अपनी पकड़ मजबूत करेगा. मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और उत्तर कर्नाटक में एक स्पष्ट रूप से चिह्नित कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिससे बारिश की रफ्तार और तेज हो सकती है.
केरल, कर्नाटक, कोंकण, गोवा और महाराष्ट्र के तटीय हिस्सों में अगले सात दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
कैसा रहेगा आज का मौसम?
26 मई 2025 के लिए मौसम की चेतावनी #mausam #weatherupdate #WeatherAlert #WeatherWarning #ForecastUpdate #StaySafe #WeatherForecast #WeatherNews #reel #trendingreel #viralreel@moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts pic.twitter.com/9uU7TyaAj3
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 25, 2025
दक्षिण भारत में जोरदार बारिश
खासतौर पर आज, 26 मई को केरल में अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा, तमिलनाडु के घाट क्षेत्रों में भी भारी बारिश के आसार हैं. दक्षिण भारत के कई हिस्सों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.
पूर्वोत्तर भारत भी भीगने को तैयार
अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. 28 से 31 मई के बीच मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है. यह बारिश किसानों के लिए फायदेमंद हो सकती है, लेकिन अचानक आने वाली बाढ़ और भूस्खलन जैसी समस्याओं से सतर्क रहना जरूरी है.
मध्य और पूर्व भारत में आंधी-तूफान की चेतावनी
विदर्भ, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, बिहार और मध्य प्रदेश में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. यहां 31 मई तक बारिश का सिलसिला बना रहेगा। साथ ही कुछ क्षेत्रों में तेज हवाएं चलने और आंधी-तूफान आने की चेतावनी भी दी गई है. कुछ जगहों पर हवाओं की गति 70 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है.
उत्तर भारत में दोहरी तस्वीर
उत्तर भारत में जहां कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश से राहत मिल सकती है, वहीं कहीं-कहीं खतरे के संकेत भी हैं. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना जताई गई है. खासकर 30-31 मई को हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और 27-28 मई को ओलावृष्टि होने के आसार हैं.
वहीं, राजस्थान में 26 मई को धूल भरी आंधी चल सकती है, जबकि 28 मई के बाद वहां लू से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है.












QuickLY