Weather Forecast For UP: उत्तर प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ ने 26 और 27 मई के लिए पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कई जिलों में बारिश, आंधी और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है. पूर्वानुमान के मुताबिक 26 मई को पूर्वी यूपी के इलाकों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है. साथ ही वज्रपात और झोंकेदार हवाएं 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं. कुछ जगहों पर इसकी रफ्तार 60 किमी/घंटा तक भी पहुंच सकती है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में भी हालात कुछ ऐसे ही रहने वाले हैं.
यहां भी गरज-चमक के साथ हल्की बारिश और 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने साफ तौर पर चेतावनी दी है कि जिन जिलों में वज्रपात और तेज हवाओं की आशंका है, वहां के लोग सतर्क रहें.
ये भी पढें: Weather Forecast: गोवा और कोंकण में बारिश का रेड अलर्ट; अरब सागर में बन रहा चक्रवात ‘शक्ति’ ला सकता है तबाही
यूपी में आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट
2 DAY'S WEATHER FORECAST AND WARNINGS OF UTTAR PRADESH DATED 25.05.2025 pic.twitter.com/37QLRs71FI
— मौसम केंद्र, लखनऊ - IMD Uttar-Pradesh (@CentreLucknow) May 25, 2025
किन जिलों पर रहेगा असर?
जिन जिलों में यह असर देखने को मिल सकता है, उनमें चित्रकूट, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र, वाराणसी, जौनपुर, आजमगढ़, बलिया, देवरिया, लखीमपुर खीरी, हरदोई, लखनऊ, अमेठी, सुल्तानपुर, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, मुजफ्फरनगर, बरेली, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, बिजनौर और आसपास के इलाके शामिल हैं.
27 मई को भी राहत की उम्मीद नहीं
अगले दिन यानी 27 मई को भी पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कई जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश और तेज हवाओं का सिलसिला जारी रह सकता है. मौसम विभाग ने साफ कहा है कि लोग बिना जरूरत के घर से बाहर न निकलें और पेड़ों या बिजली के खंभों के नीचे खड़े होने से बचें.













QuickLY