Weather Forecast: गोवा और कोंकण में बारिश का रेड अलर्ट; अरब सागर में बन रहा चक्रवात ‘शक्ति’ ला सकता है तबाही
Representational Image | PTI

Weather Forecast: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने गोवा और कोंकण क्षेत्र के लिए 22 से 24 मई तक रेड अलर्ट जारी किया है. इस दौरान कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश (Extremely Heavy Rainfall) होने की संभावना है, जबकि अन्य इलाकों में भारी से बहुत भारी वर्षा (Heavy to Very Heavy Rain) हो सकती है. मौसम विभाग का यह अलर्ट अरब सागर में बन रहे संभावित चक्रवात ‘शक्ति’ के कारण जारी किया गया है.

Cyclone Shakti, Cyclone Naji: दोहरे चक्रवात का खतरा! 'चक्रवात 'शक्ति' और 'नाजी' का अलर्ट, इन राज्यों में भारी बारिश का अनुमान.

IMD के नाउकास्ट अलर्ट के अनुसार, अगले 4–6 घंटों में गोवा के सभी तालुकाओं, जिनमें राजधानी पणजी भी शामिल है, में मध्यम से तेज बारिश होगी. साथ ही 40–50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है. स्थानीय प्रशासन को ट्रैफिक मैनेजमेंट और संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा उपाय अपनाने के निर्देश दिए गए हैं.

चक्रवात 'शक्ति' लेगा आकार, 24 मई तक डिप्रेशन बनने की आशंका

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, उत्तर कर्नाटक और गोवा के पास समुद्र में बना ऊपरी हवा का चक्रवात एक निम्न दबाव वाले क्षेत्र (Low Pressure Area) में बदल गया है और इसके 24 मई तक डिप्रेशन और फिर चक्रवात में बदलने की आशंका है. यही प्रणाली गोवा, कोंकण और महाराष्ट्र में मूसलधार बारिश का कारण बन रही है.

Maharashtra Weather: मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों के लिए IMD का रेड अलर्ट.

गोवा और कोंकण के लिए रेड अलर्ट

मुंबई में भी बारिश का कहर, तापमान में भारी गिरावट

मुंबई में पहले ही मंगलवार को 60 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई, जिसके बाद बुधवार रात को फिर तेज बारिश हुई. सांताक्रूज़ स्टेशन पर 27 मिमी और कोलाबा में 10 मिमी बारिश दर्ज की गई. गुरुवार सुबह सांताक्रूज़ में न्यूनतम तापमान 22.5°C दर्ज किया गया, जो सामान्य से 5 डिग्री कम है. दिन का अधिकतम तापमान भी सामान्य से 2 डिग्री कम रहा.

भारी बारिश की चेतावनी

IMD के आंकड़ों के अनुसार, मई महीने में अब तक सांताक्रूज़ और कोलाबा ऑब्ज़र्वेटरी ने 100 मिमी से अधिक वर्षा दर्ज की है, जो सामान्य औसत से 700% अधिक है. फिर भी शुक्रवार से और भी भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है. मुंबई, ठाणे और पालघर जिलों में ऑरेंज अलर्ट है, जबकि रायगढ़ और रत्नागिरी में रेड अलर्ट जारी किया गया है.