Monsoon 2020 Update: दिल्ली में 25 जून को पहुंच सकता है मानसून, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों सहित हिमालय के पहाड़ी इलाकों में इस दिन पहुंचने की संभावना
बारिश | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit- PTI)

नई दिल्ली: तपती गर्मी और उमस से परेशान उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और दिल्ली-एनसीआर (Delhi- NCR) के लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) के उप महानिदेशक आनंद शर्मा (Aanand Sharma) ने कहा कि 22 जून से 24 जून के बीच स्थितियां अनुकूल बन रही हैं, इस दौरान उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और हिमालय के पहाड़ी इलाकों में मानसून का आगमन होगा. 25 जून के आसपास दिल्ली-एनसीआर में मानसून के आने की उम्मीद है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि इस बार तीन-चार दिन पहले ही मानसून राष्ट्रीय राजधानी पहुंच जाएगा. आमतौर पर मानसून 27 जून को दिल्ली पहुंचता है. मौसम विभाग के क्षेत्रीय अनुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि पश्चिम बंगाल और इसके आसपास मंडरा रहा एक चक्रवाती परिसंचरण 19 और 20 जून को दक्षिण-पश्चिमी उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ेगा. यह भी पढ़ें- Monsoon 2020 Update: देशभर में सामान्य से 31 फीसदी ज्यादा हुई बारिश. 

उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के कुछ हिस्सों, उत्तर-पूर्वी राजस्थान और पूर्वी हरियाणा में मानसून 22- 23 जून तक पहुंच सकता है. मौसम विभाग ने इस साल उत्तर पश्चिमी भारत में सामान्य बारिश (103 प्रतिशत) होने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के मुताबिक कि 18 और 19 जून तक दिल्ली का मौसम शुष्क रहेगा.

इस बीच उत्तर प्रदेश में जोर पकड़ रहे मानसून की वजह से राज्य के अनेक हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है. प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है. इस बारिश की वजह से मौसम सुहावना हो गया है.