Breaking: देशभर में लागू हुआ CAA, मोदी सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन
आगामी लोकसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान से पहले केंद्र सरकार देश में नागरिकता संशोधन कानून लागू करने जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज यानी सोमवार को केंद्र सरकार की तरफ से इसका नोटिफिकेशन जारी हो सकता है.
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने देश में नागरिकता संशोधन कानून लागू कर दिया है. आगामी लोकसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान से पहले आज सोमवार को केंद्र की मोदी सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसे साथ ही आज से ही देश में नागरिकता संशोधन कानून यानी सीएए लागू हो गया है. लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार का यह बड़ा कदम है. इसके तहत अब तीन पड़ोसी देशों के अल्पसंख्यकों को भारत की नागरिकता मिल सकेगी. इसके लिए उन्हें केंद्र सरकार द्वारा तैयार किए गए ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन करना होगा. Only Modi for Next 10 Years: अगले 10 साल तक मोदी ही रहेंगे पीएम, अमित शाह ने की बड़ी भविष्यवाणी.
केंद्र सरकार ने CAA से संबंधित एक वेब पोर्टल भी तैयार कर लिया है, जिसे नोटिफिकेशन के बाद लॉन्च किया जाएगा. CAA के तहत मुस्लिम समुदाय को छोड़कर तीन मुस्लिम बहुल पड़ोसी मुल्कों से आने वाले बाकी धर्मों के लोगों को नागरिकता देने का प्रावधान है.
इसके लिए बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आए विस्थापित अल्पसंख्यकों को कोई दस्तावेज देने की जरूरत नहीं होगी. तीन मुस्लिम बहुल पड़ोसी मुल्कों से आने वाले वहां के अल्पसंख्यकों को इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा और सरकारी जांच पड़ताल के बाद उन्हें कानून के तहत नागरिकता दी जाएगी.
2019 में पास हुआ था कानून
CAA को संसद से पारित हुए करीब पांच साल बीत चुके हैं. नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के तहत बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से 31 दिसंबर 2014 तक भारत आए प्रताड़ित गैर मुस्लिमों (हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई) को भारत की नागरिकता दी जाएगी.