नई दिल्ली, 9 फरवरी 2021. कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देने की तैयारी में केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) नजर आ रही है. इसके लिए नए लेबर कोड (New Job Code) में आने वाले समय में कर्मचारियों को एक सप्ताह के भीतर सिर्फ चार दिन काम करना पड़ेगा और तीन दिन की छुट्टी मिलेगी. दरअसल श्रम और रोजगार मंत्रालय चार नए लेबर कानूनों को आने वाले समय में हरी झंडी दे सकता है.
बता दें कि केंद्र सरकार कंपनियों के रवैये को ध्यान में रख कर आने वाले समय में सप्ताह के चार दिन काम और तीन दिन छुट्टी की इजाजत पर हामी भर सकती है. हालांकि इस दौरान कर्मचारी को लंबी शिफ्ट में काम करना पड़ेगा. रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि श्रम मंत्रालय अप्रैल महीने में इसे लागू करने की रणनीति बना रही है. यह भी पढ़ें-7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को सैलरी और DA बढ़ोतरी का तोहफा दे सकती है मोदी सरकार, कैबिनेट की मीटिंग में आज हो सकता है फैसला
ज्ञात हो कि केंद्र की तरफ से सप्ताह में चार दिन काम और तीन दिन की छुट्टी का ऑप्शन पहले कंपनियों और संस्थाओं को देने की योजना है. साथ ही इसे मानने और रद्द करने को लेकर भी ओपिनियन केंद्र की तरफ से लिया जाना है. कहा जा रहा है कि जो कंपनी इस पर हामी भरेगी वह अपने कर्मचारी को सप्ताह में चार दिन रोजाना 12 घंटे काम करा सकती है. जबकि बचे अन्य दिन उस कर्मचारी की छुट्टी रहेगी.