नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) से अनुच्छेद 370 (Article 370) हटाए जाने से बौखलाए पाकिस्तान (Pakistan) को मोदी सरकार (Modi Government) अब एक और झटका देने की तैयारी कर रही है. दरअसल, भारत की तरफ से पाकिस्तान की ओर बहने वाले पानी (Water) पर जल्द ही रोक लगाई जा सकती है. बुधवार को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Union Jal Shakti Minister Gajendra S Shekhawat) ने कहा कि केंद्र सरकार जल्द ही पाकिस्तान की ओर जाने वाले पानी पर रोक लगा देगी. उन्होंने कहा कि सरकार ने फैसला किया है कि सिंधु जल संधि (Indus Water Treaty) के अलावा जितना भी अतिरिक्त पानी पाकिस्तान की ओर जाता है, उस पर रोक लगा दी जाएगी.
पाकिस्तान की ओर जानेवाले पानी को रोकने की तैयारी-
#WATCH Union Jal Shakti Minister Gajendra S Shekhawat: Beyond the Indus Water Treaty a large part of India's share of water goes to Pakistan.We're working on priority to work out how our share of water that flows to Pak can be diverted, for use by our farmers, industries,&people. pic.twitter.com/4pnfgASUgq
— ANI (@ANI) August 21, 2019
शेखावत ने कहा कि सिंधु जल संधि से परे भारत के हिस्से के पानी का एक बड़ा हिस्सा पाकिस्तान को जाता है. अब हम इस प्राथमिकता पर काम कर रहे हैं कि पाकिस्तान में बहनेवाले वाले भारत के हिस्से के पानी को किस तरह से डायवर्ट किया जा सकता है, ताकि उसका उपयोग यहां के उद्योगों, किसानों और लोगों के पीने के लिए किया जा सके. यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: राजौरी के सुंदरबनी में पाकिस्तान की नापाक हरकत, सीजफायर का किया उल्लंघन, सेना ने दिया करारा जवाब
उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के विभाजन के समय जो सिंधु जल संधि हुई थी. उसके परे यानी उस संधि को छेड़े बगैर ही भारत की नदियों के हिस्से का अधिकांश पानी पाकिस्तान बहकर जाता है. हम अपने हक के पानी को रोककर देश के किसानों के लिए, बिजली उत्पादन के लिए और लोगों के पीने के लिए उपयोग में लाएंगे. हम इस पर प्राथमिकता से कार्य कर रहे हैं और जल्द ही भारत के हिस्से के पानी को पाकिस्तान जाने से रोका जाएगा.