नई दिल्ली. जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के राजौरी सेक्टर में पाकिस्तानी सेना (Pakistan Army) ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन. पाक सेना (PAK) ने सुंदरबनी इलाके में सीज फायर का उल्लंघन करते हुए भारतीय सीमा में गोली बारी की इस गोली बार में अभी तक किसी के भी हताहत होने की कोई खबर नहीं आई है. भारतीय सेना (Indian Army) ने पाकिस्तान (Pakistan) की इस हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया है. जानकारी के अनुसार सीजफायर उल्लंघन की घटनाएं पुछ, नौशेरा (Naushera) और कृष्णा घाटी आदि में हुई हैं.
बता दें कि जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) से अनुच्छेद 370 के हटने के बाद से बौखलाया पाकिस्तान सीमा पर लगातार फायरिंग कर रहा है, हालांकि इस दौरान भारतीय सेना भी उसे मुंह तोड़ जवाब दे रही है. यह भी पढ़े-जम्मू-कश्मीर: बारामुला में सुरक्षाबलों ने एक आंतकी को किया ढेर, पुलिस का एक जवान शहीद
Pakistan violated ceasefire in SUNDERBANI sector of RAJOURI district at about 3:45 pm, today. Indian Army retaliating. #JammAndKashmir pic.twitter.com/X0ZPK8YfYj
— ANI (@ANI) August 21, 2019
वही दूसरी तरफ प्रशासन ने बुधवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में दिन के समय में कोई पाबंदी नहीं रहेगी. साथ ही राज्य में माध्यमिक शैक्षणिक संस्थान भी खुले रहेंगे. प्रशासन ने कश्मीर (Kashmir) के ज्यादातर शहरी क्षेत्र से पाबंदी हटा ली हैं. जम्मू में मदरसों को भी फिर से चालू कर दिया गया.
जुलाई में दो भारतीय सैनिक शहीद हुए थे.
गौरतलब है कि 29 जुलाई के बाद से पाकिस्तान (Pakistan) छह बार संघर्ष विराम उल्लंघन कर चुका है. पाकिस्तानी सेना (Pakistan Army) ने 1, 5 और 7 अगस्त को राजौरी के सुंदरबनी और नौशेरा सेक्टर में गोलाबारी की थी. जुलाई में पाकिस्तान (Pakistan) ने पुंछ और राजौरी में फायरिंग की थी. इसमें 10 दिन के बच्चे की मौत हो गई थी. सेना के दो जवान शहीद हुए थे.