जम्मू-कश्मीर: बारामुला में सुरक्षाबलों ने एक आंतकी को किया ढेर, पुलिस का एक जवान शहीद
इंडियन आर्मी (Photo Credits: IANS)

जम्मू-कश्मीर (ammu And Kashmir) में अनुच्छेद 370 हटाने के दो हफ्ते बाद से जहां एक तरफ पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. वहीं पाक की सरजमीं पर पलने वाले आतंकी संघठन भी गीदड़ भभकी दे रहे हैं. वहीं भारतीय सेना आने वाली हर संकट से निपटने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है. उत्तरी कश्मीर के बारामुला (Baramulla) क्षेत्र में मंगलवार की शाम सुरक्षा बलों की आतंकवादियों के साथ पहली मुठभेड़ (Encounter) खत्म हो गई. इस मुठभेड़ में SPO का एक जवान शहीद हो गया. वहीं सुरक्षाबलों ने एक आतंकी (Terrorist) ढेर कर दिया है.

फिलहाल एनकाउंटर खत्म हो गया है और सेना एक बार फिर पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है. मारे गए आतंकी का शव भी बरामद कर लिया गया. घाटी में 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद से शांति रही है. बारामुला राजधानी श्रीनगर से करीब 54 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. बता दें कि जम्मू-कश्मीर के चप्पे चप्पे पर सेना तैनात है.

यह भी पढ़ें:- भारत में आईएसआई एजेंट के साथ घुसे चार आतंकवादी, कर सकते हैं बड़ा हमला- हाई अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां

गौरतलब हो कि सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की इनपुट्स मिली थी. जिसके बाद उन्होंने सर्च ऑपरेशन शुरू किया. जिसके बाद आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इस हमले में SPO का एक जवान शहीद हो गया. वहीं सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है.