इस्लामिक स्टेट (IS) और आईएसआई (ISI) समर्थित आतंकवादी गुट भारत में तबाही मचाने के लिए घात लगाए बैठे हैं. लेकिन भारतीय खुफिया एजेंसियां उनके मसुबों पर पानी फेर देती हैं. एक बार फिर सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी कहा है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के एजेंट के साथ चार आतंकियों के भारत में घुस गए हैं. घुसने वाले सभी आतंकी अफगानिस्तानी पासपोर्ट के जरिए देश में दाखिल हुए हैं. जिसके बाद देश के प्रमुख ठिकानों की सुरक्षा और भी पुख्ता कर दी गई है. साथ ही राजस्थान और गुजरात बॉर्डर पर अलर्ट जारी किया गया है.
राजस्थान के सिरोही के पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा के अनुसार भारत में घुसने वाले आतंकवादियों के पास अफगानिस्तान का पासपोर्ट है, इसके अलावा उनके साथ आईएसआई एजेंट भी हैं. इस जानकारी के बाद पुलिस को भीड़-भाड़ वाले इलाकों, होटल, ढाबा, रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर तालाशी अभियान शुरू कर दी है. इसके साथ ही पत्र लिखकर सभी पुलिस स्टेशन को इस बात की सुचना दी गई है.
Rajasthan: Countrywide alert sounded after group of 4 along ISI agent enter India
Read @ANI story | https://t.co/wAuWgJ91XB pic.twitter.com/Zys1OofPOn
— ANI Digital (@ani_digital) August 19, 2019
गौरतलब हो कि इससे पहले 9 अगस्त को इंटेलीजेंस ब्यूरो मुख्यालय द्वारा जारी गोपनीय रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया था कि पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई द्वारा समर्थित जेहादी आतंकी गुट जम्मू-कश्मीर और उसके बाहर बड़ी आतंकवादी घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं. इस सिलसिले में संबंधित राज्यों की अभिसूचना ईकाइयों और पुलिस मुख्यालयों को सचेत कर दिया था.
यह भी पढ़ें:- इमरान खान ने किया बड़ा खुलासा, कहा- पाकिस्तान में अभी भी हैं 30-40 हजार आतंकवादी
जिसमें कहा गया था कि इस्लामिक स्टेट और पाक समर्थित कट्टरपंथी आतंकी संगठन बकरीद जैसे बड़े पर्व पर भीड़ को निशाना बनाने की कोशिश कर सकते हैं. खुफिया एजेंसियां इस बात से भी इनकार नहीं कर रही हैं कि पाक खुफिया एजेंसी और इस्लामिक स्टेट समर्थित ये आतंकी गुट बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डों (ट्रांसपोर्ट नेटवर्क) सहित अन्य कुछ महत्वपूर्ण जगहों को भी निशाना बनाने की फिराक में हैं.