Modi Cabinet 3.0: पीएम मोदी की तीसरी पारी में गठबंधन के साथियों को मिला कौन सा मंत्रालय? देखें पूरी लिस्ट
मोदी सरकार 3.0 की शपथ ग्रहण समारोह के एक दिन के बाद सोमवार को मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. मोदी 2.0 की तरह ही 3.0 में बीजेपी ने बड़े मंत्रालय अपने पास रखे हैं.
Modi Cabinet 3.0: मोदी सरकार 3.0 की शपथ ग्रहण समारोह के एक दिन के बाद सोमवार को मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. मोदी 2.0 की तरह ही 3.0 में बीजेपी ने बड़े मंत्रालय अपने पास रखे हैं. नए मंत्रिपरिषद में राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्री, अमित शाह को गृह मंत्री, निर्मला सीतारमण को वित्त मंत्री और एस जयशंकर को विदेश मंत्री के पद पर बरकरार रखा है. Modi 3.0 Cabinet List: अमित शाह को गृह, जेपी नड्डा को स्वास्थ्य; मोदी 3.0 में किसे मिला कौन सा मंत्रालय? यहां देखें पूरी लिस्ट.
केंद्रीय मंत्रिपरिषद में शामिल किए गए नए मंत्रियों में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कृषि और किसान कल्याण एवं ग्रामीण विकास विभाग, बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा को स्वास्थ्य के साथ ही रसायन व उर्वरक विभाग और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को ऊर्जा विभाग दिया गया है.
नई कैबिनेट में NDA के सहयोगियों को MSME, हैवी इंडस्ट्रीज, उड्डयन मंत्रालय समेत अन्य जरूरी मंत्रालय दिए गए हैं. यहां हम आपको बता रहे हैं कि NDA के किस सहयोगी को कौन सा मंत्रालय दिया गया.
कैबिनेट मंत्री
- चिराग पासवान (LJP-R)- खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री
- राममोहन नायडू (TDP)- नागरिक उड्डयन मंत्री
- एच. डी. कुमारस्वामी (JDS)- भारी उद्योग और स्पात मंत्री
- जीतन राम मांझी (HAM)- सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री
- राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह (JDU)- पंचायती राज मंत्री और मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी
राज्य मंत्री
डॉ चंद्रशेखर पेम्मासानी (TDP)- ग्रामीण विकास मंत्रालय, संचार मंत्रालय
रामनाथ ठाकुर (JDU)- कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय
रामदास आठवले (RPI)- सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
अनुप्रिया पटेल (अपना दल) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय
राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार
राष्ट्रीय लोकदल के जयंत चौधरी को कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया है. वहीं शिवसेना नेता प्रतापराव जाधव को आयुष मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार दिया गया है.