Modi 3.0 Cabinet List: अमित शाह को गृह, जेपी नड्डा को स्वास्थ्य; मोदी 3.0 में किसे मिला कौन सा मंत्रालय? यहां देखें पूरी लिस्ट
Modi 3.0 Cabinet | X

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (9 जून) को तीसरी बार पीएम पद की शपथ ली. पीएम मोदी के साथ राष्‍ट्रपति भवन में 71 मंत्रियों ने शपथ ली. नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ-साथ सरकार में शामिल मंत्रियों को शपथ दिलाई. तीसरी बार शपथ लेने के बाद पीएम मोदी ने देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. पीएम मोदी की अगुवाई में NDA साल 2014 और 2019 के बाद लगातार तीसरी बार चुनाव जीता है. Modi 3.0: मोदी कैबिनेट का पहला बड़ा फैसला, पीएम आवास योजना के तहत बनेंगे 3 करोड़ नए घर.

शपथ ग्रहण के बाद अब सभी की निगाहें इस पर लगी हैं कि किस मंत्री को कौन सी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. इंतजार की घड़ी खत्म हो गई है मंत्रालय का बंटवारा हो चुका है.

यहां देखें मोदी 3.0 कैबिनेट की पूरी लिस्ट 

  • अमित शाह- गृह मंत्रालय
  • राजनाथ सिंह- रक्षा मंत्रालय
  • निर्मला सीतारमण- वित्त मंत्रालय
  • नितिन गडकरी- सड़क परिवहन मंत्रालय
  • जेपी नड्डा- स्वास्थ्य मंत्रालय
  • हरदीप सिंह पुरी- पेट्रोलियम मंत्रालय
  • शिवराज सिंह चौहान- कृषि मंत्रालय
  • मनोहर लाल खट्टर- ऊर्जा मंत्रालय और शहरी एवं विकास मंत्रालय
  • धर्मेंद्र प्रधान- शिक्षा मंत्रालय
  • चिराग पासवान- खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय
  • सीआर पाटिल- जल शक्ति मंत्रालय मंत्रालय
  • गजेंद्र सिंह शेखावत- पर्यटन मंत्री मंत्रालय
  • किरेन रिजिजू- संसदीय कार्य मंत्री
  • धर्मेंद्र प्रधान- शिक्षा मंत्री
  • अश्विनी वैष्णव- रेल मंत्री, सूचना एवं प्रसारण मंत्री और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री
  • ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया- संचार मंत्री और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री
  • डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर- विदेश मंत्री
  • पीयूष गोयल- वाणिज्य और उद्योग मंत्री
  • मनोहर लाल- आवास और शहरी मामलों के मंत्री और बिजली मंत्री
  • भूपेंद्र यादव- पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री
  • एच. डी. कुमारस्वामी- भारी उद्योग मंत्री और इस्पात मंत्री
  • जीतन राम मांझी- सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री
  • सर्बानंद सोनोवाल- बंदरगाह, जहाजरानी एवं जलमार्ग मंत्री
  • डॉ. वीरेंद्र कुमार- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री
  • किंजरापु राममोहन नायडू- नागरिक उड्डयन मंत्री
  • अन्नपूर्णा देवी- महिला एवं बाल विकास मंत्री

मोदी 3.0 में अनुभव और युवा जोश का दिखेगा दम

पीएम मोदी के मंत्रिमंडल में अनुभवी दिग्गज नेता शामिल हैं तो वहीं युवा ताकत को भी समान हक मिला है. कैबिनेट के प्रमुख चेहरों में अमित शाह, राजनाथ सिंह, एस जयशंकर, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण जैसे नाम शामिल है. मोदी कैबिनेट में सबसे हैरान करने वाला नाम बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का है. गठबंधन के साथियों की ओर से मंत्रिमंडल में टीडीपी नेता राम मोहन नायडू और चंद्रशेखर पेम्मासानी जैसे नाम शामिल है. साथ ही चिराग पासवान और जीतन राम मांझी जैसे नाम भी शामिल है.

मंत्रिमंडल में कई महत्वपूर्ण पुराने और नए चेहरे शामिल किए गए हैं. नई कैबिनेट का गठन इस प्रकार किया गया है कि वह देश की वर्तमान चुनौतियों और अवसरों का प्रभावी ढंग से सामना कर सके.

पीएम मोदी की तीसरी पारी में सरकार का सबसे बड़ा मंत्रिमंडल बना है. 71 मंत्रियों में पीएम मोदी ने अपनी मोदी सरकार 2.0 के 19 कैबिनेट मंत्रियों समेत 34 मंत्रियों को बरकरार रखा है.

मोदी कैबनेट में इन महिलाओं को मिली जगह

पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल में वित्त मंत्री रही निर्मला सीतारमण पर पीएम ने एक बार फिर भरोसा दिखाया है. उन्हें इस बार भी वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है. पहली बार मंत्री बनने वाली महिला नेताओं में 37 साल की रक्षा निखिल खडसे, सावित्री ठाकुर और निमूबेन बंभानिया का नाम भी शामिल है.

झारखंड के कोडरमा से सांसद अन्नपूर्णा देवी, यूपी के मिर्जापुर से सांसद अनुप्रिया पटेल और कर्नाटक की बेंगलुरू नॉर्थ सीट से सांसद शोभा करंदलाजे को एक बार फिर मंत्रिमंडल में जगह मिली है.