Mob Lynching In Bihar: बिहार में संदिग्ध बैल चोर मॉब लिंचिंग का हुआ शिकार, ग्रामीणों ने पीट-पीटकर कर मार डाला
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

Mob Lynching In Bihar: बिहार के समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र में रविवार की रात ग्रामीणों ने एक संदिग्ध बैल चोर को पीट पीटकर मार डाला. पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक, आरोप है कि कुछ लोग चकहबीब वार्ड 9 निवासी किसान सुखलाल सहनी के बैल को कुछ लोग रविवार की रात चुरा कर ले जा रहे थे, इसी दौरान सहनी की नींद खुल गई और शोर मचाने लगा.

इस दौरान ग्रामीण इकट्ठा हो गए और बैल की खोज प्रारंभ कर दी. आधे किलोमीटर दूर बैल ले जा रहे तीन लोगो को ग्रामीणों ने घेराबंदी की. इस क्रम में ग्रामीणों ने कथित तौर पर एक चोर को पकड़ लिया जबकि दो अन्य भागने में सफल रहे. आरोप है कि ग्रामीणों ने पकड़े गए व्यक्ति की जमकर पिटाई कर दी जिससे उसकी मौत हो गई. यह भी पढ़े: Mob lynching: बिहार में चोरी की नियत से गांव में घुसे 2 युवकों की पिटाई, 1 की मौत

विभूतिपुर के थाना प्रभारी चंद्रकांत गौरी ने सोमवार को बताया कि पुलिस ने घटनास्थल के समीप से एक बाइक और मोबाइल फोन बरामद किया है. मृतक की पहचान बेगूसराय जिला के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के ऐघ गांव निवासी मो. मुस्तकीम उर्फ भोला के रूप में की गई है.

उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है. शव को पुलिस ने अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा मामले की छानबीन की जा रही है.