VIDEO: दहिसर के MNS उम्मीदवार ने ईवीएम पर उठाया सवाल, कहा ,'जहां से मैं प्रत्याशी हूं, वहां मुझे 2 वोट मिले, क्या मेरी पत्नी, मां और बेटी और खुद मैंने वोट नहीं दिया

महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में बीजेपी एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी को जबरदस्त जीत हासिल हुई है. तो वही महाविकास आघाड़ी को हार का सामना करना पड़ा. इस चुनाव में ईवीएम के मुद्दे ने फिर जोर पकड़ा है. दहिसर के एमएनएस के उम्मीदवार ने ये आरोप लगाया है.

Credit-(X )

मुंबई, महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी को जबरदस्त जीत हासिल हुई है. तो वही महाविकास आघाड़ी को हार का सामना करना पड़ा. इस चुनाव में ईवीएम के मुद्दे ने फिर जोर पकड़ा है. दहिसर के एमएनएस के उम्मीदवार ने ये आरोप लगाया है.

दहिसर विधानसभा के राज ठाकरे की पार्टी के उम्मीदवार राजेश येरुंकर ने EVM पर सवाल खड़े किये है. उनका कहना है की काउंटिंग के दिन सभी काउंटिंग एजेंट भीतर थे. उन्हें ऐसा दिखाई दिया की ईवीएम में घोटाला है. उसका कारण ये है ,' जब काउंटिंग एजेंटों के सामने मशीन आई तो उसको तीन सील होते है, लेकिन एक मशीन को एक ही सील था. जब चुनाव अधिकारी से पूछा गया तो उसने जवाब दिया की , एक भी हो सकता है. ये भी पढ़े:Maharashtra Elections 2024: MNS ने जारी की 13 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, BJP के पूर्व नेता दिनकर पाटिल को दिया टिकट

एमएनएस दहिसर के उम्मीदवार ने ईवीएम पर उठाया सवाल 

इसके साथ कुछ मशीनों की चार्जिंग 99 प्रतिशत थी, किसी की 70 प्रतिशत तो किसी की 60 प्रतिशत दो दिन के बाद मशीन की चार्जिंग 99 प्रतिशत कैसे हो सकती है. उम्मीदवार राजेश ने कहा की ,' इस दौरान सबसे बड़ी बात ये है की ,' मैं जहां रहता हूं, मेरे घर में मेरी बेटी, मेरी पत्नी, मां और खुद मैं, यानी चार वोट होते है, मुझे वहां से केवल 2 वोट मिले है. क्या मेरे घर के लोगों ने या फिर मैंने खुद को वोट नहीं दिया.

उन्होंने कहा की कई वर्षो से वे इस विधानसभा क्षेत्र में काम कर रहे है और सभी कहते है की , यहां के विधायक ने काम नहीं किया है और इसलिए हमें बदलाव चाहिए. तो फिर ये मतदान कहां गया. उन्होंने कहा की हमारे कार्यकर्ता क्या उनके घर का वोटिंग नहीं मिला. पार्टी की काउंटिंग एजेंट महिला ने नाराजगी जताते हुए कहा की ,' इलेक्शन बंद कर देना चाहिए, हर बार यही हो रहा है. महिला ने आरोप लगाया है की पिछली बार भी 8 मशीने फ्रॉड निकली है. महिला ने मतदान और सिस्टम पर काफी सवाल उठाएं. इस वीडियो को एक्स पर @madanjournalist नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.

 

Share Now

\