![Maharashtra Elections 2024: MNS ने जारी की 13 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, BJP के पूर्व नेता दिनकर पाटिल को दिया टिकट Maharashtra Elections 2024: MNS ने जारी की 13 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, BJP के पूर्व नेता दिनकर पाटिल को दिया टिकट](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2024/10/RThackeray-380x214.jpg)
मुंबई: महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं, और सभी पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणाएं करना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने अपनी तीसरी सूची जारी कर दी है, जिसमें 13 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. इन उम्मीदवारों में सबसे चौंकाने वाला नाम है नासिक के वरिष्ठ बीजेपी नेता दिनकर पाटिल, जिन्होंने हाल ही में बीजेपी छोड़कर मनसे का दामन थाम लिया है.
मनसे के अध्यक्ष राज ठाकरे ने बुधवार को ठाणे, पालघर और नासिक जिलों के 13 उम्मीदवारों की सूची जारी की. इससे पहले, मनसे ने सात उम्मीदवारों की पहली सूची और 45 उम्मीदवारों की दूसरी सूची घोषित की थी. इस तीसरी सूची में कई चर्चित नाम शामिल हैं, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा दिनकर पाटिल की हो रही है, जो नासिक के बीजेपी के बड़े नेता थे.
मनसे की तीसरी लिस्ट में 13 उम्मीदवार
आगामी विधानसभा २०२४ च्या सार्वत्रिक निवडणुकांसाठी , महाराष्ट्र नवनिर्माण सेनेची तिसरी यादी खालीलप्रमाणे....#MNSAdhikrut #विधानसभा_२०२४ pic.twitter.com/97ZRgOmc4u
— MNS Adhikrut - मनसे अधिकृत (@mnsadhikrut) October 23, 2024
दिनकर पाटिल का बीजेपी से विद्रोह
दिनकर पाटिल नासिक पश्चिम सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा रखते थे, लेकिन जब बीजेपी की पहली सूची में उनका नाम नहीं आया और सीमा हिरे को उम्मीदवार घोषित किया गया, तो पाटिल ने नाराज होकर बीजेपी से बगावत कर दी. उन्होंने पार्टी छोड़ने का ऐलान किया और मनसे में शामिल हो गए.
पाटिल ने कहा, "बीजेपी ने मेरे साथ बार-बार गलत किया है. मुझे मेयर बनाने का वादा किया था, लेकिन वह पूरा नहीं हुआ. अब विधानसभा चुनाव में भी टिकट नहीं दिया गया, इसलिए मैंने मनसे का साथ चुना है."
राज ठाकरे का दिनकर पाटिल पर भरोसा
मनसे के अध्यक्ष राज ठाकरे ने दिनकर पाटिल पर पूरा भरोसा जताते हुए उन्हें नासिक पश्चिम सीट से उम्मीदवार बनाया है. पाटिल के साथ कई पूर्व नगरसेवक भी मनसे में शामिल हो गए हैं. अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या पाटिल इस चुनाव में बीजेपी की उम्मीदवार सीमा हिरे को हरा पाएंगे?
नासिक पश्चिम सीट पर बढ़ी सियासी हलचल
नासिक पश्चिम सीट अब चुनावी चर्चा का केंद्र बन गई है. दिनकर पाटिल जैसे अनुभवी नेता का बीजेपी छोड़कर मनसे से चुनाव लड़ना बीजेपी के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है. इस सीट पर मुकाबला बेहद दिलचस्प होने वाला है, क्योंकि दोनों ही उम्मीदवार अपनी-अपनी पार्टी में मजबूत दावेदार माने जाते हैं. अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि दिनकर पाटिल का बीजेपी से मनसे में आना नासिक पश्चिम सीट के चुनावी समीकरणों को कैसे प्रभावित करेगा.