मिजोरम में कोरोना का कहर, 24 घंटे में 80 स्टूडेंट COVID पॉजिटिव
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

आईजोल: मिजोरम (Mizoram) में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 212 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,31,897 हो गई. नए 212 मामलों में 80 छात्र शामिल हैं. राज्य के सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग की ओर से सोमवार को जारी किए गए एक बयान के अनुसार, आइजोल जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से दो और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 479 हो गई. COVID-19 Update: देश में कोविड-19 के 538 दिन में सबसे कम दैनिक मामले.

रविवार को 509 और मरीजों के ठीक होने के बाद संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,26,672 हो गई. राज्य में अभी तक 13.99 लाख नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है और संक्रमण की दैनिक दर 19.31 प्रतिशत है.

बयान के अनुसार, शनिवार तक 7.10 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक दी गई, जिनमें से 5.46 लाख से अधिक लोगों को दोनों खुराक दी जा चुकी है.

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 8 हजार 488 नए केस सामने आए हैं. वहीं, 249 लोगों की मौत हो गई. देश में 538 दिनों बाद इतने कम केस दर्ज हुए हैं. देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या एक लाख 18 हजार 443 है.