Aero India Show 2019: विंग कमांडर साहिल गांधी की याद में आसमान में बनाया गया 'मिसिंग मैन' फॉर्मेशन, देखें Video
साहिल गांधी के सम्मान में जगुआर, तेजस और सुखोई 30 विमानों ने ‘मिसिंग मैन’ फॉर्मेशन में उड़ान भरी.
कर्नाटक के बेंगलुरु (Bengaluru) में एयरो इंडिया शो 2019 (Aero India Show 2019) के पहले दिन विंग कमांडर साहिल गांधी (Sahil Gandhi) को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. दरअसल, भारतीय वायु सेना (IAF) की हवाई करतब टीम सूर्य किरण के दो विमान हवा में टकराने के बाद मंगलवार को बेंगलुरु में दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे. एयरो इंडिया कार्यक्रम के रिहर्सल के दौरान हुए इस हादसे में पायलट साहिल गांधी की मौत हो गई थी. राफेल (Rafale) विमान ने बुधवार को विंग कमांडर साहिल गांधी को धीमी गति से उड़ान भरकर श्रद्धांजलि दी. इसके साथ ही साहिल गांधी के सम्मान में जगुआर, तेजस और सुखोई 30 विमानों ने ‘मिसिंग मैन’ फॉर्मेशन (Missing Man Formation) में उड़ान भरी.
‘मिसिंग मैन’ (हवाई सलाम) फॉर्मेशन के दौरान सबसे आगे की पंक्ति में सुखोई और तेजस साथ उड़ रहे थे, जबकि पीछे अकेला जगुआर ही उड़ रहा था, उसके पास की जगह खाली थी. यानी चार विमानों की जगह तीन ही उड़े. एक खाली जगह में ये बताने की कोशिश की गई कि जांबाज विंग कमांडर साहिल गांधी उनके साथ ही उड़ रहे हैं, वे यादों में हमेशा जिंदा रहेंगे. यह भी पढ़ें- Aero India Show 2019 का हुआ आगाज, पहली बार आसमान में उड़ान भरता दिखा राफेल, देखें Video
देखें वीडियो-
गौरतलब है कि बेंगलुरु में बुधवार को एयरो इंडिया शो 2019 का आगाज हुआ. इसे एशिया का सबसे बड़ा मिलिट्री एविएशन शो कहा जाता है. 20 से 24 फरवरी के बीच आयोजित इस एयरो इंडिया शो का उद्घाटन रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया था. इस दौरान सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत, वायुसेना प्रमुख बी. एस. धनोआ और नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा भी मौजूद थे.