Aero India Show 2019 का हुआ आगाज, पहली बार आसमान में उड़ान भरता दिखा राफेल, देखें Video
आसमान में उड़ान भरता दिखा राफेल विमान (Photo Credit: ANI)

कर्नाटक के बेंगलुरु (Bengaluru) में आज एयरो इंडिया शो 2019 (Aero India Show 2019) का आगाज हो गया है. इसे एशिया का सबसे बड़ा मिलिट्री एविएशन शो कहा जाता है. 20 से 24 फरवरी के बीच आयोजित इस एयरो इंडिया शो का उद्घाटन रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने किया. एयरो इंडिया शो के उद्घाटन के बाद आसमान में पहली बार राफेल (Rafale) विमान उड़ान भरता हुआ दिखा और आसमान में करतब भी दिखाए. राफेल विमान ने धीमी गति से उड़ान भरकर शहीद पायलट साहिल गांधी (Sahil Gandhi) को श्रद्धांजलि भी अर्पित की.

दरअसल, भारतीय वायु सेना की हवाई करतब टीम सूर्य किरण के दो विमान हवा में टकराने के बाद मंगलवार को बेंगलुरु में दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे. एयरो इंडिया कार्यक्रम के रिहर्सल के दौरान हुए इस हादसे में पायलट साहिल गांधी की मौत हो गई थी. वहीं, इस हादसे में दो पायलट घायल हो गए थे जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था. यह भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल ने साधा नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना, कहा- उनके लिए इमरान खान के साथ दोस्ती पहले है और देश बाद में

देखें वीडियो-

राफेल विमान के अलावा करतब दिखाने वाले सुखोई और तेजस जैसे अन्य फाइटर जेट और सारंग हेलिकॉप्टरों ने वहां मौजूद लोगों का उत्साह दोगुना कर दिया. एयरो इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट में कहा गया है कि इस दौरान कुल 61 विमानों का प्रदर्शन किया जाएगा और 403 प्रदर्शक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.