Bihar Bank Robbery: बिहार में एक्सिस बैंक से 1 करोड़ रुपए लूटकर फरार हो गए बदमाश
Photo Credits: FB

हाजीपुर, 1 अगस्त: बिहार के वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार को अज्ञात बदमाश एक्सिस बैंक से एक करोड़ रुपए लूटकर आसानी से फरार हो गए पुलिस घटना के बाद मौके पर पहुंची और जांच कर रही है. यह भी पढ़े: Bihar Bank Robbery: बिहार में नहीं थम रही बैंक में लूट की घटनाएं

बताया जाता है कि तीन पुलवा चौक स्थित एक्सिस बैंक में मंगलवार को दो बाइक पर आए पांच हथियारबंद बदमाश ग्राहक बनकर घुस गए फिर, घटना को अंजाम देकर फरार हो गए बताया जाता है कि बदमाश 1 करोड़ रुपये से ज्यादा लूटकर फरार हो गए घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई.

क्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक पंकज सिन्हा भी घटनास्थल पर पहुंचे और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए उन्होंने कहा कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है जिले से बाहर निकलने वाले सभी मार्गों पर वाहन की तलाशी ली जा रही है.

इस मामले में पुलिस सभी एंगल पर जांच कर रही है बताया जाता है कि बैंक में घुसते ही बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरों को तोड़ दिया इसके बाद लूट की घटना को अंजाम दिया बदमाश लूट के दौरान सीसीटीवी की हार्ड डिस्क भी अपने साथ ले गए.