Video: जबलपुर की हिरण नदी में कूदा नाबालिग, पानी के तेज बहाव में बहा, एसडीआरएफ की टीम कर रही है तलाश

जबलपुर के पाटन टोल नाके के पास हिरण नदी के ब्रिज से एक नाबालिग ने छलांग लगा दी और देखते ही देखते लड़का पानी में बहने लगा. इस घटना के बाद एसडीआरएफ की टीम ने लड़के को काफी खोजा, लेकिन उसका पता नहीं चल सका. सोशल मीडिया पर ये वीडियो अब वायरल हो रहा है.

Credit -Pixabay

Video: जबलपुर के पाटन टोल नाके के पास हिरण नदी के ब्रिज से एक नाबालिग ने छलांग लगा दी और देखते ही देखते लड़का पानी में बहने लगा. इस घटना के बाद एसडीआरएफ की टीम ने लड़के को काफी खोजा, लेकिन उसका पता नहीं चल सका.

सोशल मीडिया पर ये वीडियो अब वायरल हो रहा है. रविवार को लड़के ने ब्रिज से छलांग लगाई थी, रविवार और उसके बाद सोमवार को भी उसको गोताखोरों की मदद से खोजा गया.पुलिस की जानकारी के मुताबिक़ वार्ड क्रमांक तीन के निवासी संतोष चौधरी का 17 साल का बेटा विरेन्द्र चौधरी रविवार दोपहर को घर से निकलकर हिरण नदी के छीपाघाट के ब्रिज पर पहुंचा और देखते ही देखते उसने नदी में  छलांग लगा दी. ये भी पढ़े:Shivpuri News: एमपी के शिवपुरी में सिंध नदी के बीच फंसे 8 लोगों को बचाया गया, सामने आया रेस्क्यू ऑपरेशन का VIDEO

लड़के ने नदी में लगाई छलांग 

उसको देखकर मछली पकड़ रहे कुछ युवकों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वो नदी के तेज बहाव में बह गया था. जानकारी के मुताबिक़ वो सब्जी बेचता था. इस घटना के बाद परिवार के लोग सदमे में है. फिलहाल उसका कोई पता नहीं चल सका है.

 

Share Now

\