दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा पर गाजीपुर में उमड़ी प्रवासी मजदूरों की भारी भीड़, औरैया हादसे के बाद श्रमिकों के लिए यूपी सरकार ने दिए बसों की व्यवस्था करने के आदेश

दिल्ली-उत्तर प्रदेश की सीमा पर गाजीपुर में भारी तादात में प्रवासी मजदूर इकट्ठा हुए, ताकि वो किसी तरह अपने घरों तक पहुंच सकें. ऐसे में औरैया हादसे के बाद यूपी सरकार ने इन प्रवासी मजदूरों को वापस लाने के लिए अपने जिला मजिस्ट्रेटों को पैदल चलने वाले प्रवासियों के लिए बसों की व्यवस्था करने का आदेश दिया है.

गाजीपुर में उमड़ी प्रवासी मजदूरों की भीड़ (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) जितनी तेजी से लोगों को अपना शिकार बना रहा है, उतनी ही तेज गति से प्रवासी मजदूरों (Migrant Worker) के पलायन का सिलसिला लगातार जारी है. लॉकडाउन (Lockdown) के कारण प्रवासी मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का संकट इतना ज्यादा गहरा गया है कि उनके पास अपने घरों को वापस लौटने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है. लिहाजा अपने परिवार के साथ सैकड़ों किलोमीटर का सफर पैदल तय करके ये प्रवासी मजदूर लगातार अपने-अपने घरों की ओर पलायन कर रहे हैं. इस दौरान अलग-अलग हादसों में अब तक कई मजदूर अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि कई मजदूरों को रास्ते में तमाम तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

इसी कड़ी में रविवार को दिल्ली-उत्तर प्रदेश की सीमा (Delhi-Uttar Pradesh Border) पर गाजीपुर (Gazipur) में भारी तादात में प्रवासी मजदूर इकट्ठा हुए, ताकि वो किसी तरह अपने घरों तक पहुंच सकें. ऐसे में औरैया हादसे के बाद यूपी सरकार ने इन प्रवासी मजदूरों को वापस लाने के लिए अपने जिला मजिस्ट्रेटों को पैदल चलने वाले प्रवासियों के लिए बसों की व्यवस्था करने का आदेश दिया है. यह भी पढ़ें: पलायन जारी: सोलापुर से साइकिल पर सवार होकर यूपी के लिए निकले प्रवासी मजदूर पहुंचे नागपुर, बोले- हम क्वारेंटीन के लिए तैयार, बस हर हाल में पहुंचना है घर

गाजीपुर में मजदूरों की उमड़ी भीड़

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के औरैया में शनिवार को नेशनल हाइवे पर एक ढाबे के सामने खड़े कंटेनर में मजदूरों से भरी डीसीएम टकरा गई. इस भीषण हादसे में 24 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि तीन दर्जन लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों का इलाज कराया जा रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, सभी हादसे का शिकार हुए सभी लोग प्रवासी मजदूर थे. ये सभी दिल्ली व फरीदाबाद से गोरखपुर और बिहार की तरफ जा रहे थे.

Share Now

\