MHADA Pune Lottery 2021 Result Live Streaming: महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (Maharashtra Housing And Area Development Authority) यानी म्हाडा (MHADA) पुणे शहर के लिए आज लकी ड्रा की घोषणा करने जा रहा है. म्हाडा पुणे डिविजन (MHADA Pune Division) द्वारा पुणे, सोलापुर, सांगली और कोल्हापुर जिलों में 5647 घरों के लिए आज (22 जनवरी 2021) नेहरू मेमोरियल सभागृह में ऑनलाइन ड्रॉ की घोषणा करने जा रहा है. हालांकि कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप को देखते हुए लकी ड्रॉ की घोषणा ऑनलाइन की जा रही है, इसलिए लोगों को नेहरू मेमोरियल में इकट्ठा होने की जरूरत नहीं है और वो घर बैठे रिजल्ट देख सकते हैं. म्हाडा का लकी ड्रॉ लाइव वेब कास्टिंग के जरिए जारी किया जाएगा, जिसे लोग ऑनलाइन देख सकते हैं. सुबह 9 बजे इस कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है और करीब 10.30 बजे लकी ड्रॉ की घोषणा की जानी है.
बता दें कि पुणे डिविजन म्हाडा के लकी ड्रॉ की घोषणा किए जाने के बाद लकी विजेताओं की लिस्ट आज शाम 6 बजे के बाद म्हाडा के ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. जिन लोगों का नाम लकी ड्रॉ में आता है उन विजेताओं को एसएमएस भी भेजा जाएगा. ऐसे में अगर आपने भी म्हाडा के घरों के लिए आवेदन किया है तो लकी ड्रॉ रिजल्ट को ऑनलाइन जरूर देखें. इसके लिए आपको यूट्यूब का लिंक दिया जा रहा है, जहां आप लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए रिजल्ट देख सकते हैं. यह भी पढ़ें: Pune MHADA Lottery Result 2021: कोरोना महामारी के बावजूद म्हाडा हाउस आवंटन के लिए आवेदन में वृद्धि, 22 जनवरी को लकी ड्रा, ऐसे करें चेक
पुणे म्हाडा घरों के लिए लकी ड्रॉ 2021
गौरतलब है कि नेहरू मेमोरियल सभागृह में आज महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के हाथों इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया है. इसके साथ ही इस कार्यक्रम में जितेंद्र आव्हाड, नीलम गोरे भी मौजूद रहने वाले हैं. कोविड-19 महामारी के दौरान भले ही इस लॉटरी की घोषणा ऑनलाइन की जा रही है, बावजूद इसके म्हाडा के घरों के लिए लोगों के आवेदनों की भरमार है. पुणे विभाग के करीब 5647 घरों के लिए 90 हजार से ज्यादा आवेदन मिले हैं.