Mumbai Metro Line 3: मीठी नदी के नीचे करीब 22 मीटर की गहराई से मेट्रो धारावी पहुंची, जल्द होगी शुरू

एक्वा लाइन मेट्रो 3 मीठी नदी के नीचे से गुजरते हुए धारावी तक पहुंची है. मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एमएमआरसी) ने इस लाइन के चरण में दो स्टेशनों की तस्वीरें भी जारी की थी.

Credit-(@MumbaiMetro3)

Mumbai Metro Line 3: एक्वा लाइन मेट्रो 3 मीठी नदी के नीचे से गुजरते हुए धारावी तक पहुंच गई है. मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एमएमआरसी) ने इस लाइन के चरण में दो स्टेशनों की तस्वीरें भी जारी की थी. ये रूट जल्द ही शुरू होगा. मीठी नदी के नीचे से इसके लिए ट्रैक बनाया गया है. जो धारावी तक है.मेट्रो 3 अंडरग्राउंड लाइन फ़िलहाल में आरे जेवीएलआर और बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) के बीच चालू है.

इस मार्ग का चरण 2A धारावी से आचार्य अत्रे चौक (वर्ली नाका) तक होगा. ये रूट बीकेसी से धारावी के दौरान मीठी नदी के नीचे से जाएगा. नदी के नीचे से करीब 22 मीटर गहराई में टनल से ये लाइन धारावी तक पहुंची है. 'एमएमआरसी' ने धारावी और शीतला देवी स्टेशन की पिक्स भी सोशल मीडिया X पर अपलोड की थी.ये भी पढ़े:Mumbai Metro Line 3 Update: बीकेसी से वर्ली के बीच जल्द शुरू होगी मेट्रो, यहां देखें अनुमानित तारीख

कई चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में बनाया गया है धारावी स्टेशन

धारावी स्टेशन का निर्माण चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में किया गया था, जैसे पास में या ऊपर से बहने वाली मीठी नदी, भूमि अधिग्रहण में बाधाएं, यातायात डायवर्जन, घनी आबादी वाला क्षेत्र और विभिन्न प्रकार के निर्माणों की नींव, ऐसी सभी कठिनाइयों के बीच धारावी का स्टेशन बनाया गया है. ऐसी जानकारी 'एमएमआरसी' ने दी है.एमएमआरसी ने कहा है कि 'शीतलादेवी' स्टेशन इंजीनियरिंग और क्षमता का मिश्रण है, जहां पुरानी इमारतों की जटिल नींव, बड़े भूमिगत पानी की लाइन्स और ऐसी ही अन्य चीजें मौजूद हैं.

स्टेशन के नाम मराठी में ही है

मेट्रो स्टेशन के नाम इंग्लिश में है, ऐसा आरोप किया जा रहा है. इसपर 'एमएमआरसी' ने जवाब देते हुए स्पष्ट किया है कि स्टेशन के संकेत अंग्रेजी और मराठी में हैं.एमएमआरसी ने कहा है कि यह आरोप गलत है कि नाम मराठी में नहीं हैं. कंपनी ने कहा है कि चरण 2A में छह स्टेशनों पर बोर्ड लगाने का काम शुरू हो गया है.

 

Share Now

\