Congress Rajasthan Strategy: राजस्‍थान चुनाव तैयारियों पर खड़गे की अध्‍यक्षता में बैठक, सीएम गहलोत वर्चुअली होंगे शामिल
(Photo Credit : ANI)

नई दिल्ली, 6 जुलाई: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे गुरुवार को राजस्थान में पार्टी की चुनावी तैयारियों पर चर्चा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे बैठक में सचिन पायलट भी यहां मौजूद रहेंगे जबकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वर्चुअली इससे जुड़ेंगे पार्टी नेताओं के मुताबिक, बैठक यहां पार्टी मुख्यालय में सुबह 11 बजे शुरू होगी पूर्व पार्टी प्रमुख राहुल गांधी और महासचिव (संगठन) के.सी. वेणुगोपाल भी इसमें मौजूद रहेंगे पार्टी के एक नेता ने बताया कि बैठक में राजस्थान से कम से कम 25 से 27 नेता मौजूद रहेंगे. यह भी पढ़े: Rahul Gandhi Manipur Visit: राहुल गांधी का काफिले रोके जाने पर मणिपुर पुलिस और भीड़ के बीच हुई झड़प, देखें VIDEO

और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वर्चुअली शामिल होंगे पार्टी नेता ने कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट भी यहां पार्टी मुख्यालय में बैठक में शामिल होंगे, जहां राज्य प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, राज्य इकाई प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा और अन्य भी मौजूद रहेंगे पार्टी के एक सूत्र ने बताया कि बैठक के दौरान गहलोत और पायलट मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं होगी, क्योंकि इस पर बाद में वरिष्ठ नेता चर्चा करेंगेअमेरिका रवाना होने से एक दिन पहले 27 मई को राहुल गांधी ने रेगिस्तानी राज्य में राजनीतिक संकट पर खड़गे, गहलोत, पायलट और वेणुगोपाल के साथ बैठक की थी.

बैठक के बाद वेणुगोपाल ने राज्य में संकट खत्म होने का संकेत देते हुए कहा था कि पार्टी इस साल के अंत में राजस्थान विधानसभा चुनाव एकजुट होकर लड़ेगी हालाँकि, उन्‍होंने किसी फॉर्मूले की जानकारी नहीं दी इससे पहले, कांग्रेस अध्यक्ष ने चुनावी तैयारियों पर चर्चा करने और विधानसभा चुनावों में जीत की रणनीति तैयार करने के लिए चुनावी राज्यों - छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मिजोरम और मध्य प्रदेश - के नेताओं के साथ इसी तरह की बैठकें की थीं.