
उल्हासनगर,मुंबई: ठाणे के एंटी नारकोटिक्स सेल ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. जिसमें 12 लाख रूपए के एमडी ड्रग्स को जब्त किया गया है.ठाणे एंटी नारकोटिक्स सेल के कांस्टेबल अमोल देसाई को गुप्त मुखबिरों से सूचना मिली थी ड्रग डीलर उल्हासनगर में एमडी ड्रग्स के साथ कैंप 2 में साईंबाबा मंदिर के पास आ रहे हैं.
इस मामले में ठाणे के नारकोटिक्स सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और 12 लाख रूपए का एमडी ड्रग्स जब्त किया है. इस घटना के बाद नशे का कारोबार करनेवाले लोगों में हड़कंप मच गया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम शफीकुर रहमान खान और आरिफ खान है.ये भी पढ़े:Mumbai: मुंबई 25 लाख रुपये के MD ड्रग्स और ई-सिगरेट जब्त, 4 ड्रग पेडलर्स गिरफ्तार
एमडी ड्रग्स की मिली थी गुप्त जानकारी
ठाणे एंटी नारकोटिक्स सेल के कांस्टेबल अमोल देसाई को गुप्त मुखबिरों से सूचना मिली कि थी कि दो ड्रग डीलर उल्हासनगर में एमडी ड्रग्स के साथ कैंप 2 में साईंबाबा मंदिर के पास आ रहे हैं. जिसके आधार पर नारकोटिक्स सेल ने आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया.
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी
इस कार्रवाई में टीम ने 11 लाख 94 हजार रुपये का माल जब्त करते हुए आरिफ मोहम्मद शरीफ खान और शफीकुर रहमान सिराज अहमद खान को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 58.1 ग्राम वजनी एमडी ड्रग्स समेत कुल 11 लाख 94 हजार 500 रुपये कीमत का माल जब्त किया गया है. इसके पीछे कोई बड़ा रैकेट है क्या? पुलिस इसकी जांच में जुटी है.