MCD Elections Exit Poll: Times Now के एग्जिट पोल के अनुसा आप की चांदी, मिल सकती हैं 146-156 सीट, कांग्रेस का हाल बेहाल

दिल्ली नगर निगम यानी एमसीडी के लिए रविवार को वोटिंग हुई थी. 250 सीटों पर हुए इन चुनावों में 1349 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें 709 महिला प्रत्याशी हैं. भाजपा और आप ने सभी 250 सीटों पर अपने-अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि कांग्रेस के 247 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे रहे हैं.

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल (Photo Credits: Twitter)

दिल्ली नगर निगम यानी एमसीडी के लिए रविवार को वोटिंग हुई थी. 250 सीटों पर हुए इन चुनावों में 1349 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें 709 महिला प्रत्याशी हैं. भाजपा और आप ने सभी 250 सीटों पर अपने-अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि कांग्रेस के 247 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे रहे हैं.

नतीजे बुधवार 7 दिसंबर को आएंगे मगर आज एग्जिट पोल के अनुमान आ रहे हैं. टाइम्स नाउ के अनुमान के अनुसार आप का राज MCD में होगा. दिल्ली में भी आम आदमी पार्टी की सरकार है.

Share Now

\