Gujarat Shocker: गुजरात के पाटन में एक दिल दहला देनेवाली घटना सामने आई है. जिसमें एक मेडिकल कॉलेज में एक जूनियर छात्र की 15 सीनियर छात्रों ने ऐसी रैगिंग ली की उसकी मौत ही हो गई.मृतक छात्र का नाम अनिल मेथानिया बताया जा रहा है. पुलिस ने इस मामले में 15 छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. इस घटना के बाद गुजरात में हड़कंप मच गया. मृतक अनिल सुरेद्रनगर जिले के ध्रांगधरा तहसील के जेसदा गांव का रहनेवाला था.
अनिल जीएमईआरएस मेडिकल कॉलेज का फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट था. बताया जा रहा है की सीनियर्स ने उसे रूम में बुलाकर गाना गाने, नाचने और गालीगलौज करने पर मजबूर किया. इसके बाद कई घंटो तक उसको खड़ा रखा गया. जिसके कारण उसकी तबियत खराब हो गई और वो आधी रात को बेहोश हो गया. इसके बाद उसे हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. ये भी पढ़े:Chhatrapati Sambhajinagar Nagar: सीनियर्स ने 19 जूनियर्स स्टूडेंट्स से की रैगिंग, संभाजीनगर के नर्सिंग कॉलेज की घटना में 11 स्टूडेंट्स हुए सस्पेंड
इस घटना के बाद कॉलेज के डीन ने भी बताया की सीनियर्स की रैगिंग के कारण अनिल बेहोश हो गया था. इसके बाद डीन के नेतृत्व में कॉलेज की एंटी रैगिंग कमेटी ने ने इस मामले की जांच की. छात्रों से बातचीत की गई और इस दौरान पता चला की करीब 11 और छात्र, सीनियर्स के रैगिंग के शिकार हुए है. इसके बाद पुलिस में आरोपी छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई.