Chhatrapati Sambhajinagar Nagar: छत्रपति संभाजीनगर के घाटी के एक नर्सिंग कॉलेज में तीसरे सत्र के 19 विद्यार्थियों के साथ रैगिंग करने की घटना सामने आई है. जूनियर विद्यार्थियों के साथ मारपीट की गई है.इस मामलें में कॉलेज प्रशासन ने चौथे और पांचवे सत्र के कुल 11 विद्यार्थियों को एक सत्र के लिए सस्पेंड किया है. इसके साथ ही इन विद्यार्थियों को हॉस्टल से निकालने की जानकारी भी कॉलेज प्रशासन की ओर से दी गई है.
जानकारी के मुताबिक़ चौथे और पांचवे सत्र में पढ़ रहे सीनियर विद्यार्थियों ने शनिवार को 19 जूनियर विद्यार्थियों को होस्टल में बुलाकर इनके साथ गालीगलौज की, इसके साथ ही इनसे गाने गवाए गए और इनके साथ मारपीट भी की गई. इस दौरान एक विद्यार्थी को धकेलने से उसका सिर दीवार पर लग जाने की वजह से उसे भी चोट लग गई थी. इस घायल विद्यार्थी के इलाज करने के बाद ये मामला सामने आया है. ये भी पढ़े :Chatrapati Sambhajinagar: बहन के साथ शादी करने से गुस्साएं भाई और पिता ने की युवक की हत्या, छत्रपति संभाजीनगर की घटना
इसके बाद इस पुरे मामले में जांच की गई. एंटी रैगिंग कमेटी की तरफ जांच करने के बाद इसकी रिपोर्ट प्रशासन को दी गई. इस जांच में पता चला की जूनियर स्टूडेंट्स की रैगिंग हुई है.
जानकारी के मुताबिक़ संभाजीनगर के सरकारी मेडिकल कॉलेज और घाटी हॉस्पिटल में पिछले महीने में भी ऐसी ही रैगिंग की घटना सामने आई थी.
एमबीबीएस के थर्ड ईयर स्टूडेंट्स सेकंड ईयर स्टूडेंट्स को चाय, कॉफ़ी, सिगरेट लाने के लिए कहते थे. इसके बाद एक विद्यार्थी ने इसकी शिकायत अपने माता-पिता से की. इसके बाद उस विद्यार्थी के परिजनों ने इसकी जानकारी प्रशासन को दी थी. उस समय भी तीन सीनियर विद्यार्थियों को सस्पेंड किया गया था और उनपर 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था.