दिल्ली मरकज मामले में मौलाना साद (Maulana Saad) पिछले महीने से फरार चल रहे हैं. जिन्हें गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली क्राइम ब्रांचे की तरफ से करीब 6 टीमे बनाई गई है. मौलाना साद के अलग- अलग ठिकानों पर छापा मार रही है. लेकिन वे कहा है फिलहाल उनके बारे में अभी तक पुलिस के पास कोई सुराग नहीं है. साद को लेकर ही उनके वकील फुजैल अयूबीका एक बयान आया है. उन्होंने कहा कि अब तक तबलीगी जमानत के प्रमुख साद को दिल्ली पुलिस की तरफ से पेश होने को लेकर कोई समन नहीं मिला है. उन्हें तीन नोटिस जो मिली थी उसका जवाब दिया जा चुका है.
साद के वकील ने यह भी कहा कि तबलीगी जमानत के प्रमुख के वकील फुजैल अयूबी (Fuzail Ayubi) ने यह भी कहा कि मौलाना साद ने अपना कोरोना वायरस का टेस्ट भी करवाया है. उनका टेस्ट नेगेटिव आया है. उन्होंने ने कहा कि कि मरकज और तब्लीगी जमात के लोग दिल्ली पुलिस के साथ पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं. दिल्ली पुलिस ने हाल ही में मरकज में मौलाना साद के कार्यालय और अन्य आरोपियों के कार्यालयों और आवासों में तलाशी ली है. यह भी पढ़े: तबलीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद कांधलवी के फार्महाउस पर पुलिस ने की छापेमारी
People of Markaz & Tablighi Jamaat are fully co-operating with Delhi Police. Delhi Police has recently searched Maulana Saad's office in Markaz & offices and residences of other accused: Fuzail Ayubi, Maulana Saad's lawyer to ANI https://t.co/DtYi8h6tmR
— ANI (@ANI) April 27, 2020
इस बीच मौलाना मोहम्मद साद कंधावली ने कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हो चुके मुस्लिम और जमाती कार्यकर्ताओं से अपना ब्लड प्लाजमा दान करने की अपील की थी, ताकि उन लोगों को फायदा हो सके जो इस बीमारी से संक्रमित हैं, और जिनका इलाज चल रहा है, जिसके बाद दिल्ली में तबलीगी जमात ने लोगों ने खून देने के लिए राजी हो गये हैं, आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान ने एक वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा है, "तबलीगी जमात के लोग मौलाना साद साहब की दरख्वास्त पर दूसरे कोरोना के मरीजों के लिए अपना खून देते हुए, ताकि कोरोना के बाकी मरीज इनके खून से ठीक हो सके. (इनपुट आईएएनएस)