मथुरा-वृंदावन नगर निगम ने स्थापित किया प्लास्टिक से डीजल बनाने का कारखाना, सांसद हेमामालिनी ने किया उद्घाटन
सांसद हेमामालिनी (Photo Credits: Twitter)

मथुरा: मथुरा-वृंदावन नगर निगम (Nagar Nigam Mathura) ने प्लास्टिक से डीजल बनाने का एक कारखाना स्थापित किया है जहां रोजाना छह टन सिंगल यूज तथा रिसाइकिल प्लास्टिक से डीजल तैयार किया जाएगा. सांसद हेमामालिनी ने बृहस्पतिवार को यमुनापार स्थित नगला कोल्हू में इस संयंत्र का उद्घाटन किया. पीपीपी मॉडल पर स्थापित इस परियोजना की संचालक बेंगलुरू की एक निजी कंपनी पीटरसन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है जो एक पखवाड़े में प्लांट से डीजल बनाना शुरु कर देगी.

पीटरसन प्राइवेट लिमिटेड की प्रबंध निदेशक विद्या अमरनाथ ने बताया, "उत्तर प्रदेश में लगने वाला यह पहला प्लांट है. इसमें रिसाइकिल के अलावा सिंगल यूज प्लास्टिक से भी डीजल तैयार किया जा सकता है. एक टन सिंगल यूज प्लास्टिक से 300 लीटर और एक टन रिसाइकिल प्लास्टिक से 500 लीटर डीजल तैयार हो सकेगा."

यह भी पढ़ें : व्रत रखने वाले यात्रियों को ट्रेन में परोसी जाएगी नवरात्रि थाली, IRCTC E-Catering से करें आर्डर

उन्होंने बताया, "प्लांट की क्षमता रोजाना 6 टन प्लास्टिक से डीजल बनाने की है. यह डीजल 50 रुपये प्रति लीटर की दर से बेचा जा सकेगा. इस डीजल का उपयोग जनरेटर, पंप सैट, औद्योगिक इकाईयों की मशीनों को चलाने में किया जा सकेगा."