Mathura Child Kidnapping Viral Video: रेलवे प्लेटफॉर्म से अगवा बच्चा BJP पार्षद विनीता अग्रवाल के घर से बरामद; किडनैपर दिनेश गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मथुरा रेलवे स्टेशन से एक बचा चोरी हो गया था. रेलवे पुलिस की तरफ से बच्चे की तलाश जारी था. हैरानी वाली बात है कि रेलवे स्टेशन से चोरी हुआ बच्चा नगर निगम की बीजेपी पार्षद के घर मिला

बच्चा चुराते हुए शख्स (Photo Credits Twitter)

Mathura Child Kidnapping Viral Video: उत्तर प्रदेश के मथुरा रेलवे स्टेशन से एक बचा चोरी हो गया था. रेलवे पुलिस की तरफ से बच्चे की तलाश जारी था. हैरानी वाली बात है कि रेलवे स्टेशन से चोरी हुआ बच्चा नगर निगम की बीजेपी पार्षद विनीता अग्रवाल के घर मिला. जिसे बरामद करने के लिए रविवार रात देर मथुरा एसओजी और पुलिस टीम ने पार्षद के घर छापा मारकर बच्चे को बरामद किया. पार्षद के घर से बच्चे को मिलने के बाद पूरे मथुरा में हड़कंप मचा हुआ है.

दरअसल 24 अगस्त की रात मथुरा जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 8 से फरह के गांव परखम की रहने वाली राधा का बच्चा चोरी हो गया था. जिसकी रिपोर्ट महिला ने जीआरपी में की. रिपोर्ट के बाद जीआरपी ने सीसीटीवी की रिकार्डिंग खंगाली तो उसमें एक व्यक्ति बच्चे को उठाकर ले जाते हुए दिख रहा था. मामले में जीआरपी ने एक महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इसके बाद उसे इस मामले में बीजेपी पार्षद के बार में सुराग मिले. यह भी पढ़े: Madhya Pradesh: इंदौर के महाराजा यशवंतराव अस्पताल से नवजात बच्चा चोरी, महिला CCTV में कैद, FIR दर्ज

महिला से बच्चे के बारे में सुराग मिलने के बाद रविवार रात 12 बजे मथुरा जीआरपी की एसओजी टीम ने शहर के बूरे वाली गली में बीजेपी पार्षद विनीता अग्रवाल के घर पर छापा मार बच्चे को बरामद किया.

अखिलेश यादव का ट्वीट:

वहीं पार्षद और उसके पति के घर से बच्चा बरामद होने पर एसपी प्रमुख अखिलेश यादव ने फेसबुक  एकाउंट पर एक  पोस्ट की गई है, जिसमें लिखा गया है कि भाजपा ने बच्चों का वर्तमान और भविष्य तो चुरा लिया है. अब कम से कम ये काम तो न करे.

बीजेपी पार्षद के घर से बच्चे को बरामद करने के बाद पुलिस की टीम पार्षद और उसके पति को साथ ले गई. रेलवे पुलिस और पुलिस अब दोनों मिलकर मामले में पूछताछ करेगी कि बच्चे को किस मकसद से चुराया गया. वहीं पार्षद और उनके पति को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट चल रहे हैं.

Share Now

\