दक्षिण मुंबई में ब्रिटानिया कंपनी के पास एक बड़ा गोदाम आग की चपेट में आ गया है. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, आग गोदाम में लगी है और उसे बुझाने के लिए चार से पांच दमकल गाड़ियाँ मौके पर पहुँच चुकी हैं. आग लगने के कारणों और नुकसान के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.
आग पर काबू पाने की कोशिश जारी
दमकल कर्मी आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. आग की लपटें और धुंआ दूर से ही दिखाई दे रहा है. आस-पास के इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया जा रहा है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और जांच कर रहे हैं.
Mumbai Fire: दक्षिण मुंबईत ब्रिटानिया कंपनीच्या बाजूला प्रचंड मोठी आग https://t.co/qk9lIgTtaO #mumbaifire @Akkibhatkar pic.twitter.com/aN8K08zIlP
— ABP माझा (@abpmajhatv) April 18, 2024
क्षेत्र में दहशत का माहौल
इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. लोग अपने घरों से बाहर निकल आए हैं और आग बुझाने के काम को देख रहे हैं. उम्मीद है कि जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा और किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं होगा.