Fire at Haridwar Firecracker Factory: हरिद्वार पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू (Watch Video)
(Photo Credits ANI)

Fire at Haridwar Firecracker Factory: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में बुधवार को एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.

हरिद्वार पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग

इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दमकल कर्मियों को आग बुझाने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में फैक्ट्री से उठता काला धुआं और तेज धमाकों की आवाजें स्पष्ट सुनाई दे रही हैं. फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. हालांकि, फैक्ट्री में आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. यह भी पढ़े: Amroha Factory Blast: यूपी के अमरोहा में बड़ा हादसा, फटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 4 की मौत, 6 घायल (Watch Video)

पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग

 फैक्ट्री में तेज धमाके सुने गए

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, फैक्ट्री से अचानक तेज धमाके की आवाजें सुनाई दीं और देखते ही देखते आसमान में धुएं का घना गुबार फैल गया. पास के रिहायशी इलाकों में दहशत फैल गई और लोगों ने घरों से बाहर निकलना शुरू कर दिया.

अमरोहा में धमाके से चार महिलाओं की मौत

इसी तरह की एक और दुखद घटना उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में मंगलवार को सामने आई, जहां अतरासी गांव के जंगल में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका हुआ. इस हादसे में चार महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नौ महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं.