भयानक VIDEO: तमिलनाडु में डीजल ले जा रही मालगाड़ी में लगी भीषण आग, आसमान में धुआं ही धुआं, कई ट्रेनें रद्द
तमिलनाडु के तिरुवल्लूर के पास डीज़ल ले जा रही एक मालगाड़ी के चार टैंकरों में भीषण आग लग गई. आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं और जलते हुए डिब्बों को बाकी ट्रेन से अलग कर दिया गया है. इस हादसे के कारण सुरक्षा के मद्देनज़र चेन्नई से चलने वाली कई प्रमुख ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.
Tiruvallur Train Fire Today: तमिलनाडु से एक बड़ी खबर आ रही है. यहां तिरुवल्लूर के पास डीज़ल से भरी एक मालगाड़ी में भीषण आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि मीलों दूर से आसमान में सिर्फ काले धुएं का गुबार ही नज़र आ रहा था. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसे देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि आग कितनी बड़ी थी.
क्या है पूरा मामला?
यह घटना आज सुबह की है. एक मालगाड़ी डीज़ल लेकर मनाली से तिरुपति जा रही थी. जब यह ट्रेन तिरुवल्लूर के पास से गुज़र रही थी, तो अचानक इसके चार टैंकरों में आग लग गई. आग लगते ही फौरन ट्रेन को रोका गया.
सबसे अच्छी बात यह रही कि रेलवे कर्मचारियों ने समझदारी दिखाते हुए जलते हुए चार टैंकरों को बाकी ट्रेन से अलग कर दिया. इससे आग पूरी ट्रेन में फैलने से बच गई. मौके पर तुरंत फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गईं और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया.
ट्रेनों पर पड़ा बड़ा असर, कई गाड़ियां कैंसिल
इस बड़ी आग की वजह से चेन्नई आने-जाने वाले रास्ते पर ट्रेनों की आवाजाही पर बड़ा असर पड़ा है. सुरक्षा के लिए उस लाइन की बिजली भी काट दी गई है. अगर आप आज चेन्नई से कहीं जाने की सोच रहे थे, तो यह खबर आपके लिए बहुत ज़रूरी है. रेलवे ने कई बड़ी ट्रेनों को पूरी तरह से कैंसिल कर दिया है.
ये ट्रेनें आज नहीं चलेंगी:
दक्षिण रेलवे ने जानकारी दी है कि निम्नलिखित ट्रेनें 13 जुलाई के लिए पूरी तरह रद्द कर दी गई हैं:
- ट्रेन संख्या 20607: डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल - मैसूर वंदे भारत एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 12007: डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल - मैसूर शताब्दी एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 12675: डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल - कोयंबटूर कोवई सुपरफास्ट एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 12243: डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल - कोयंबटूर शताब्दी एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 16057: डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल - तिरुपति सप्तगिरि एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 22625: डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल - केएसआर बेंगलुरु डबल डेकर एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 12639: डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल- केएसआर बेंगलुरु वृंदावन सुपरफास्ट एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 16003: डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल - नागरसोल एक्सप्रेस
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा शुरू करने से पहले ट्रेनों का ताजा अपडेट जरूर देख लें.