Mumbai Jyoti Hotel Fire Video: मुंबई में सोमवार तड़के अंधेरी ईस्ट के चकाला इलाके में स्थित ज्योति होटल में भीषण आग लग गई. यह आग सुबह करीब 3:00 बजे होटल की छठी मंजिल पर लगी, जिससे होटल में ठहरे मेहमानों और आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई.
35 लोग अंदर फंसे
दमकल विभाग के अनुसार, आग लगने के समय होटल के अंदर 35 लोग फंसे हुए थे.सूचना मिलते ही मुंबई फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं और लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. यह भी पढ़े: Mumbai Fire Breaks: मुंबई के लोखंडवाला में रिहायशी इमारत में आग, एक महिला की मौत
ज्योति होटल में लगी भीषण आग
A major fire broke out at Jyoti Hotel in Andheri East around 3 am, trapping 35 people inside.
All were safely rescued with no casualties, though several rooms were completely gutted.
By: Ritika Gondhalekar #MumbaiFire #AndheriEast #FireSafety #JyotiHotel… pic.twitter.com/ilHAFnUOkL
— Mid Day (@mid_day) May 26, 2025
कोई जनहानि नही
इस घटना में कोई जनहानि या चोट की सूचना नहीं मिली है, जो राहत की बात है. हालांकि, होटल के कई कमरों में भीषण क्षति हुई है और वे पूरी तरह खाक हो गए हैं। छठी मंजिल से उठता धुआं और आग की लपटें दूर से ही दिखाई दे रही थीं.
आग लगने के वजहों का अब तक पता नहीं
फिलहाल आग लगने के सटीक कारणों का पता नहीं चल पाया है. दमकल विभाग और अंधेरी पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक रिपोर्टों में न तो कोई विद्युत शॉर्ट सर्किट सामने आया है और न ही गैस लीक की पुष्टि हुई है, लेकिन सभी संभावनाओं की जांच की जा रही है













QuickLY