Bhandara Blast: महाराष्ट्र के भंडारा जिले में स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में भीषण धमाका, 8 मजदूरों की मौत; सामने आया भयावह VIDEO
महाराष्ट्र के भंडारा जिले में स्थित ऑर्डनेंस फैक्ट्री में भीषण धमाके की खबर सामने आई है. इस ब्लास्ट में एक मजदूर की मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह धमाका फैक्ट्री के एलटीपी सेक्शन में सुबह करीब 10:30 बजे हुआ.
Bhandara Blast: महाराष्ट्र के भंडारा जिले में स्थित ऑर्डनेंस फैक्ट्री में भीषण धमाके की खबर सामने आई है. इस ब्लास्ट में 8 मजदूरों की मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह धमाका फैक्ट्री के एलटीपी सेक्शन में सुबह करीब 10:30 बजे हुआ. जिला कलेक्टर संजय कोल्टे ने जानकारी दी कि राहत और बचाव कार्य के लिए दमकल कर्मी और मेडिकल स्टाफ मौके पर मौजूद हैं. धमाके के कारण फैक्ट्री की छत गिर गई, जिससे एलटीपी सेक्शन में काम कर रहे 14 मजदूर मलबे में फंस गए.
अब तक तीन मजदूरों को सुरक्षित बचा लिया गया है, जबकि सात मजदूर जख्मी हुए हैं. राहत कार्य के दौरान मलबा हटाने के लिए एक्सकेवेटर का इस्तेमाल किया जा रहा है.
ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में भीषण धमाका
8 मजदूरों की मौत
5 km दूर तक सुनी गई धमाके की आवाज
धमाके की तीव्रता इतनी अधिक थी कि इसे 5 किलोमीटर दूर तक सुना गया. घटनास्थल से धुएं का एक बड़ा गुबार उठता हुआ देखा गया, जिसे दूर से रिकॉर्ड किए गए एक वीडियो में भी देखा जा सकता है. इस हादसे के बाद फैक्ट्री के अन्य कर्मचारियों और स्थानीय लोगों में डर का माहौल है. फैक्ट्री प्रशासन और सरकारी अधिकारी घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने जताया दुख
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मृतक मजदूर को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा, "इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में एक मजदूर की जान गई है. उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं." उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि नागपुर से जल्द ही बचाव दल मौके पर पहुंचेगा और मेडिकल टीमें हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं.
राहत कार्य जारी
वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन पूरी तेजी से जारी है. धमाके के कारणों की जांच की जा रही है. शुरुआती जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री में विस्फोटक पदार्थों के साथ काम करते समय यह हादसा हुआ.