पटना, 30 मई : लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और आखिरी चरण में बिहार की आठ लोकसभा क्षेत्रों में एक जून को मतदान होना है. प्रचार के आखिरी दिन गुरुवार को भाजपा और महागठबंधन ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. भाजपा के सांसद और भोजपुरी फिल्म अभिनेता और गायक मनोज तिवारी भी बिहार में प्रचार करने के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन भिंडी के बीज की तरह बिखर जाएगा.
पटना पहुंचे अभिनेता मनोज तिवारी ने कहा कि वे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, राजीव प्रताप रूडी के साथ बक्सर, सासाराम चुनाव प्रचार के लिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि एनडीए 380 पार कर चुका है और 400 पार करने के लिए आज प्रचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी सभी के दिलों में बसे हैं, गरीब हो, महिला हो, युवा हो, किसानों के दिलों में बसे में हैं. यह भी पढ़ें : Pune Porsche Accident Update: पुणे दुर्घटना मामले चौंकाने वाला खुलासा, रईसजादे को बचाने के लिए मां ने बदला था ब्लड सैंपल!- VIDEO
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कन्याकुमारी जाने को विपक्ष द्वारा आचार संहिता उल्लंघन का मामला बताए जाने और इसे रोकने की विपक्षी दलों के मांग पर उन्होंने कहा, "मोदी जी लोगों के दिलों में बसे हैं, कौन-कौन रास्ता रोकोगे? अब सबके 'हार्ट' का रास्ता रोकोगे क्या ?" तिवारी ने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी जी अपने कर्मों से सभी के दिलों में हैं, जबकि विपक्ष अपने कर्मों के कारj+Tiwari+on+INDI+Alliance%3A+%E0%A4%85%E0%A4%AC+%E0%A4%87%E0%A4%82%E0%A4%A1%E0%A5%80+%E0%A4%97%E0%A4%A0%E0%A4%AC%E0%A4%A8%E0%A5%8D%E0%A4%A7%E0%A4%A8+%27%E0%A4%AD%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%A1%E0%A5%80%27+%E0%A4%95%E0%A5%87+%E0%A4%AC%E0%A5%80%E0%A4%9C+%E0%A4%95%E0%A5%80+%E0%A4%A4%E0%A4%B0%E0%A4%B9+%E0%A4%AC%E0%A4%BF%E0%A4%96%E0%A4%B0+%E0%A4%9C%E0%A4%BE%E0%A4%8F%E0%A4%97%E0%A4%BE-+%E0%A4%AE%E0%A4%A8%E0%A5%8B%E0%A4%9C+%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B5%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A5%80+https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Findia%2Fmanoj-tiwari-on-indie-alliance-now-the-indie-alliance-will-disintegrate-like-the-seeds-of-ladyfinger-manoj-tiwari-2179208.html&link=https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Findia%2Fmanoj-tiwari-on-indie-alliance-now-the-indie-alliance-will-disintegrate-like-the-seeds-of-ladyfinger-manoj-tiwari-2179208.html&language=hi&handle=LatestLY&utm_source=Koo&utm_campaign=Social', 650, 420);" title="Share on Koo">